आयकर विभाग की कार्रवाई:सड़क ठेकेदार के यहां से राशि बरामद
हरमुद्दा डॉट कॉम
भोपाल। आयकर विभाग ने बुधवार को सड़क ठेकेदार निलय जैन के आवास और ऑफिस सहित चार ठिकानों पर आयकर विभाग ने कार्रवाई की। विभाग ने अब तक जैन के घर से एक करोड़ रुपये की नकदी, बैंक लॉकर से 70 लाख रुपये की नकदी और करीब 70 लाख रुपयेे की ज्वेलरी बरामद की है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार जैन का घर शहर की अरेरा कॉलोनी में स्थित है। विभाग ने कार्रवाई सुबह 6 बजे शुरू की थी। जिसके एक घंटे बाद ही जैन के घर से एक करोड़ रुपये बरामद किए गए। ये कैश जगह-जगह छिपाकर रखा गया था, पैसे गिनने के लिए कई नोट मशीन की मदद ली गई।
आयकर विभाग की टीम ने जैन के एमपी नगर जोन-2 स्थित ऑफिस में सर्वे किया था। यहां उन्हें ऐसे दस्तावेज मिले जिनमें बड़े पैमाने पर कैश में लेनदेन के प्रमाण थे। जैन के द्वारा कई जमीन की खरीद भी नकदी में की गई थी। विभाग को इस बात का अनुमान है कि जैन ने इसके जरिए करीब 20 करोड़ रुपये की आय छुपाई है।
यह आयकर विभाग की एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। चारों लॉकरों के खुलने के बाद नकदी और ज्वैलरी का अनुपात बढ़ सकता है। ठेकेदार जैन सड़क बनाने के अलावा स्टोन क्रेशिंग की मशीन भी चलाते हैं। बताया जा रहा है कि उनका शहर में बड़ा कारोबार है। विभाग ने सबसे पहले टीटी नगर स्थित बैंक ऑफ इंडिया का उनका लॉकर खोला था।