कोरोनावायरस रिपोर्ट : स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्र में अब तक 80955 व्यक्तियों का सर्वे
🔲 1347 सैंपल में से 1178 सैंपल नेगेटिव, 69 रिपोर्ट का इंतजार
हरमुद्दा
रतलाम, 2 जून। शहर में बनाए गए कंटेनमेंट क्षेत्र में अब तक 80955 व्यक्तियों का सर्वे स्वास्थ्य कर्मचारियों के दलों द्वारा किया गया है। कोरोना वायरस संक्रमण में रतलाम में 1347 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 1178 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 69 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिला प्रशासन द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब तक जिले में 38 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें से 31 स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। 5 व्यक्तियों का उपचार मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है। दो व्यक्तियों का उपचार के दौरान निधन हुआ है।अब तक लिए गए सैंपल में से 62 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं। क्वॉरेंटाइन सेंटर में 125 मरीजों को रखा गया है। 29 मेडिकल यूनिट द्वारा 1164 होम क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्तियों का फॉलोअप लिया जा रहा है।
शहर में 9 कंटेनमेंट क्षेत्र
कोरोना संक्रमण से पॉजीटिव हुए व्यक्तियों की कॉलोनियों व मोहल्लों को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। उनमें जवाहर नगर, सुभाष नगर, शेरानीपुरा, टाटानगर, शक्तिनगर, काटजू नगर धानमंडी, राजस्व नगर, लोहार रोड शामिल है। कंटेनमेंट क्षेत्र में अब तक 80955 व्यक्तियों का सर्वे किया गया है।