कोरोना संक्रमण : कलेक्टर ने व्यापारी एसोसिएशन के साथ की मुद्दे पर अहम चर्चा

🔲 दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करने के निर्देश

🔲 54 व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों का समूह मौजूद

हरमुद्दा
रतलाम 4 जून। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए गुरुवार को कलेक्टर रुचिका चौहान ने शहर के व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। इस दौरान शहर के 54 व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों का समूह मौजूद था।

कलेक्टर ने कहा कि समय की गंभीरता को समझते हुए आने वाले समय में संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु ठोस कदम उठाते हुए जीवनशैली चेंज करना पड़ेगी, व्यापारी कोरोना की गंभीरता को समझें। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि व्यापारी अपनी दुकानों पर मास्क तथा सैनिटाइजर का उपयोग अनिवार्य रूप से करें।

दुकानों में की जाए हाथ धुलाई की व्यवस्था

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि व्यापारी दुकानों में आने वाले ग्राहक को भी समझाएं कि वह मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। दुकान में हाथ धुलाई के लिए साबुन, पानी और सैनिटाइजर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए। इस व्यवस्था के लिए दुकान में एक कर्मचारी विशेष रूप से तैनात रहे।

यह थे मौजूद

बैठक में मनोहर पोरवाल, अपर कलेक्टर जमुना भिड़े, राजेंद्र अग्रवाल, कांतिलाल छाजेड़, अमित अग्रवाल, शैलेंद्र गांधी, कांतिलाल चोपड़ा, अशोक चतर, तहसीलदार गोपाल सोनी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *