अनलॉक : हायर सेकंडरी की परीक्षा पुनः शुरू, परीक्षार्थी को लाया गया कंटेनमेंट क्षेत्र से, रसायन शास्त्र व भूगोल के हुए प्रश्न पत्र

🔲 रसायन शास्त्र के प्रश्न पत्र में 160 अनुपस्थित

🔲 भूगोल के प्रश्न पत्र में 198 अनुपस्थित

🔲 दलों ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

🔲 नियमों का हुआ पालन

हरमुद्दा
रतलाम, 9 जून। अनलॉक शुरू होने के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकंडरी की परीक्षा मंगलवार से 66 परीक्षा केंद्रों पर हुई। सुबह की पाली में रसायन शास्त्र का प्रश्न पत्र हुआ जिसमें 160 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दोपहर की पाली में भूगोल विषय का प्रश्न पत्र हुआ जिसमें 198 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

मंगलवार को परीक्षा केंद्रों पर सुबह परीक्षार्थियों के थर्मल की स्क्रीनिंग हुई। हैंड सेनीटाइजर करवाए, तत्पश्चात उन्हें परीक्षा हाल में जाने की अनुमति दी गई।

कंटेनमेंट क्षेत्र के 14 परीक्षार्थियों के लिए विशेष व्यवस्था

रतलाम शहर के विभिन्न कंटेनमेंट क्षेत्रों में निवास करने वाले 11 विद्यार्थियों को वाहनों के माध्यम से परीक्षा केंद्र लाया और घर ले जाया गया। इसी तरह 2 विद्यार्थी जावरा के तथा एक विद्यार्थी महिदपुर का था, जिन्हें परीक्षा केंद्र तक लाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा वाहन की व्यवस्था की गई थी।

358 रहे अनुपस्थित

परीक्षा विभाग के राजेंद्र पांडेय ने बताया कि सुबह 9 से 12 बजे तक रसायन शास्त्र का प्रश्नपत्र हुआ। दर्ज 4731 विद्यार्थियों में से 4571 परीक्षार्थी मौजूद रहे। 160 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक। भूगोल विषय का प्रश्न पत्र हुआ। दर्ज 3155 परीक्षार्थियों में से 2957 उपस्थित रहे। 198 अनुपस्थित रहे।

दलों ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा ने शहर के उत्कृष्ट विद्यालय, गुरु रामदास स्कूल, अग्रवाल विद्या मंदिर, विनोबा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, संत मीरा स्कूल, नवीन कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। सहायक संचालक शिक्षा लक्ष्मण देवड़ा ने जावरा के सरस्वती शिशु मंदिर, काटजू हाई स्कूल, कमला नेहरू विद्यालय, जीनियस स्कूल, एमजीएम स्कूल, मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। जितेंद्र जोशी ने सैलाना के बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पिपलौदा के बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कालूखेड़ा तथा रियावन स्कूल का निरीक्षण किया। अशोक लोढ़ा ने रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *