रेलवे में विभिन्न 1.30 लाख पदों पर होगी भर्ती
हरमुद्दा डॉट कॉम
दिल्ली। भारतीय रेलवे ने 1.30 लाख पदों पर भर्ती होगी। आवेदन पक्रिया 28 फरवरी से शुरू हो जाएगी। 28 फरवरी से पहले इन भर्तियों का विस्तृत नोटिफिकेशन आएगा। आयु की गणना 01 जुलाई, 2019 से की जाएगी। योग्यता व आयु की विस्तृत जानकारी पूरा नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सामने आ पाएगी। योग्यता
पदों से संबंधित पूरी जानकारी के लिए आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर पूरा और विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द जारी होगा। आरआरबी ने इच्छुक अभ्यर्थियों से कहा है कि वे आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए आरआरबी की वेबसाइट देखते रहें। विस्तृत नोटिफिकेशन को देखकर ही मांगी गई क्वालिफिकेशन का पता चल पाएगा।
इन पदों पर होगी भर्तियां
गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (एनटीपीसी), पैरा-मेडिकल स्टाफ, मंत्रिस्तरीय और आइसोलेटेड कैटेगरी के लिए 30,000 रिक्तियां हैं। इसके अलावा लेवल -1 (ग्रुप डी) पदों के लिए 1 लाख उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।