घायल को कंधे पर उठाकर रेल पटरी पर दौड़ा आरक्षक
हरमुद्दा डॉट कॉम
होशंगाबाद। खाकी वर्दी वाले ने ऐसा काम किया कि पुलिस का सर गर्व से ऊंचा हो गया। हुआ यूं ट्रेन से गिरे युवक की जा बचाने के लिए मध्यप्रदेश पुलिस के आरक्षक ने उसे कंधे पर उठाकर डेढ़ किलोमीटर तक दौड़ लगाकर उसे अस्पताल पहुंचाया।जानकारी के मुताबिक यह घटना सिवनी मालवा के शिवपुर थाना क्षेत्र के रावन पीपल गांव की है। भोपाल से 100 डायल को एक युवक के चलती ट्रेन से गिरने की जानकारी मिली थी। जानकारी मिलने के बाद आरक्षक पूनम बिल्लौरे घटना स्थल पर पहुंचे। पटरी के किनारे सड़क न होने के कारण 100 डायल की गाड़ी वहां तक नहीं पहुंच सकी थी। सड़क न होने से एंबुलेंस का भी वहां पहुंचना संभव नहीं था। ऐसे में इंतजार करने के स्थान पर बिल्लौरे ने वह कदम उठाया, जिसके चलते पुलिस महकमे का सिर फख्र से ऊंचा हो गया।
तब भी दौड़ता रहा
इस दौरान वहां से ट्रेन भी गुजरी लेकिन बिल्लौरे ने कोई परवाह न करते हुए युवक की जान बचाने के लिए दौड़ जारी रखा। युवक को गंभीर हालत में सिवनी मालवा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे भोपाल रेफर कर दिया गया। युवक की पहचान अजीत (20) के रूप में हुई है। बिल्लौरे ने एक मिसाल पेश की है जिससे यह यकीन होता है कि पुलिस में ऐसे लोग भी हैं जो लोगों की जान बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं।