अस्पतालों में सीमित लोगों का होना चाहिए प्रवेश : गोविंद काकानी
हरमुद्दा
रतलाम, 11 जून। सरकारी अस्पताल एवं मातृ-शिशु चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए मरीज के साथ केवल एक ही व्यक्ति शहर वालों के लिए एवं दो व्यक्ति ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों के परिजन के लिए प्रवेश निश्चित करना आवश्यक हो गया है।
यह बात पूर्व रोगी कल्याण समिति सदस्य समाजसेवी गोविंद काकानी ने बताते हुए इस मुद्दे पर जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित करवाया है।
सख्ती से रोकना जरूरी
समाजसेवी श्री काकानी ने बताया कि अस्पताल में लगातार बढ़ती भीड़ के कारण कोरोना संक्रमण की संभावना बहुत ज्यादा हो रही है। अस्पताल में छोटे बच्चों एवं बुजुर्गों को लाना सख्ती के साथ रोकना होगा।
आमजनों से आह्वान
श्री काकानी ने आम नागरिक से भी आह्वान किया है कि वे अस्पताल में उपरोक्त बात का ध्यान रखते हुए बहुत अधिक आवश्यकता होने पर ही अस्पताल आएं और अपने आप को एवं समाज को संक्रमण से बचाने में प्रशासन को मदद करें।