फिर भी प्री मानसून मेहरबान : आलोट, ताल, बाजना, सैलाना रहा सूखा, जावरा हुआ तरबतर
🔲 अब तक सर्वाधिक बारिश जावरा में करीब 7 इंच
🔲 सबसे कम बाजना में 1 इंच से अधिक बारिश दर्ज
🔲 77.8 मिमी बारिश अधिक गतवर्ष की तुलना में
हरमुद्दा
रतलाम, 12 जून। गुरुवार सुबह से शुक्रवार सुबह तक जिले में आलोट ताल, बाजना, सैलाना सूखे रहे। वही जावरा, रतलाम, पिपलौदा, रावटी में बारिश दर्ज हुई। अब तक सर्वाधिक बारिश जावरा में करीब 7 इंच दर्ज की गई। सबसे कम बारिश बाजना में 1 इंच से अधिक दर्ज हुई। जावरा तरबतर हुआ और 28 मिमी बारिश दर्ज की गई। 1 जून से अब तक जिले में 79 मिमी बारिश दर्ज हुई है जबकि गत वर्ष 1.2 मिमी औसत बारिश दर्ज हुई थी। गत वर्ष की तुलना में इस बार 77.8 मिमी बारिश अधिक दर्ज हुई है।
शुक्रवार सुबह 8:00 बजे तक पिछले 24 घंटे में जिले के जावरा में सर्वाधिक 28 मिमी बारिश हुई। सबसे कम रावटी में 3 मिमी बारिश दर्ज की गई। रतलाम में 16 मिमी पिपलौदा में 7 मिमी बारिश दर्ज की गई। जिले मे औसत रूप से 6.7 मिमी बारिश दर्ज हुई है।
बाजना में सबसे कम 29 मिमी बारिश दर्ज
1 जून से अब तक जिले जिले में 79 मिमी बारिश दर्ज हुई है। जबकि गत वर्ष 1.2 मिमी औसत बारिश दर्ज हुई थी। गत वर्ष की तुलना में इस बार 77.8 मिमी बारिश अधिक दर्ज हुई है। जिले के आलोट में 55 मिमी, जावरा 173 मिमी, ताल 55.2 मिमी, पिपलौदा 42 मिमी, बाजना 29 मिमी, रतलाम 95 मिमी, रावटी 92.2 मिमी तथा सैलाना 90 मिमी बारिश अब तक दर्ज हो चुकी है।
छाया : राकेश पोरवाल