प्रोटोकाल के तहत हुआ रूप कुंवर का अंतिम संस्कार, परिजनों ने दूर से दी अंतिम विदाई

🔲 भाई-भतीजा ने दी मुखाग्नि

🔲 भक्तन की बावड़ी मुक्तिधाम पर मौजूद रहे सात परिजन

हरमुद्दा

रतलाम, 12 जून। शुक्रवार दोपहर को भक्तन की बावड़ी स्थित मुक्तिधाम पर प्रोटोकॉल के तहत धानमंडी निवासी बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार किया गया। भाई और भतीजे ने मुखाग्नि दी। वे कुछ दिन से बीमार थी। उनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई थी।1591959500510

हरमुद्दा से चर्चा में मृत रूपकुंवर राव (68) पिता लक्ष्मी नारायण राव के भतीजे अंकित राव ने बताया कि बुआजी की तबीयत 10 दिन से खराब थी। उन्हें सर्दी जुकाम की शिकायत थी। गुरुवार की रात को उनका निधन हो गया। उनके सैंपल की जांच भी की गई थी जो कि नेगेटिव आई है। कोरोना संक्रमित नहीं थे। मुक्तिधाम पर रूपकुंवर के भाई रामलाल राव एवं भतीजे अंकित राम ने मुखाग्नि दी।

सीधे मुक्तिधाम लाए अंतिम संस्कार के लिए

IMG_20200612_134143

मेडिकल कॉलेज से रूपकुंवर की देह को भक्तन की बावड़ी मुक्तिधाम पर लाए। जहां पर परिजन भी आ गए थे। मेडिकल कॉलेज के जफर भाई के निर्देशन में अंतिम संस्कार की तैयारी की गई। औद्योगिक थाने के एएसआई सुरेश कुमार शिंदे ने बताया कि जिस थाना क्षेत्र के मृतक के परिजन रहते हैं, उस थाना के एएसआई की मौजूदगी में अंतिम संस्कार होता है। इस दौरान माणक चौक थाने के एएसआई श्री बसेर भी मौजूद थे। प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए भाई लक्ष्मीनारायण एवं भतीजे अंकित ने पीपीई किट पहनकर अंतिम संस्कार किया। इस दौरान परिजनों ने दूर से ही प्रणाम कर अंतिम विदाई दी।