भारत-पाकिस्तान के रिश्ते खतरनाक स्तर पर
अबूधाबी। भारत और पाकिस्तान के रिश्ते फिर से बहुत ही खतरनाक स्तर पर पहुंच गए हैं। हालांकि परमाणु हमला नहीं होगा। यदि हमने भारत पर एक भी परमाणु बम फोड़ा तो वह ऐसे 20 बम से हमला कर हमें तबाह कर देगा। इसका एकमात्र समाधान यही है कि हमें पहले ही उन पर 50 परमाणु बमों से हमला कर देना चाहिए ताकि वे हम पर 20 बम से हमला न कर सकें। क्या पाकिस्तान 50 बमों के साथ पहले हमला करने को तैयार है? यह बात पाक सरकार और सेना को चेताते हुए पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेश मुशर्रफ ने कही। पाकिस्तानी समाचार पत्र डॉन के अनुसार, यूएई में पत्रकारवार्ता में यह बयान पुलवामा आतंकी हमले के एक हफ्ते बाद आया है।
इस्राइल जुड़ना चाहता पाकिस्तान से
मुशर्रफ ने यह भी दावा किया कि इस्राइल पाकिस्तान से संबंध स्थापित करना चाहता था। यूएई में निर्वासित जीवन व्यतीत कर रहे ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग पार्टी के प्रमुख ने कहा कि वह पाकिस्तान लौटने को तैयार हैं क्योंकि वहां का राजनीतिक माहौल उनके पक्ष में है।
आधे मंत्री मेरे
मौजूदा सरकार में आधे मंत्री मेरे हैं। कानून मंत्री और अटार्नी जनरल उनके वकील रह चुके हैं। मुशर्रफ ने 1999 में कारगिल युद्ध के बाद प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का तख्ता पलट कर खुद सत्ता पर कब्जा कर लिया था। वह नौ साल तक देश के राष्ट्रपति रहे थे।