लॉकडाउन में नवाचार : सैलाना के युवा सिद्धार्थ का दुबई के पर्यटन को बढ़ावा देने वाला आलेख ‘गल्फ न्यूज़’ में हुआ प्रकाशित

🔲 दुबई के होटल में मैनेजर है सैलाना का युवा

🔲 पीढ़ियों से है संस्कार में लेखन

हरमुद्दा
रतलाम, 23 जून। जब से देश दुनिया में लॉकडाउन हुआ है। पूरा कारोबार थम सा गया है। पर्यटन उद्योग भी खासा प्रभावित हुआ है। दुबई के होटल में मैनेजर के रूप में पदस्थ रतलाम जिले के सैलाना के सिद्धार्थ त्रिवेदी ने पर्यटन को बढ़ावा देने वाला आलेख लिखा, जिसे गल्फ न्यूज़ ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। इस आलेख से दुबई का पर्यटन उद्योग काफी प्रभावित हुआ है।

IMG_20200623_211705

सिद्धार्थ त्रिवेदी ने हरमुद्दा से चर्चा करते हुए बताया कि लॉकडाउन के दौरान होटल व्यवसाय बुरी तरीके से ठप पड़ा हुआ है। ऐसे में समय का सदुपयोग करते हुए नवाचार किया।

5 साल से दुबई में

श्री त्रिवेदी ने बताया कि उदयपुर से मास्टर इन टूरिज्म होटल मैनेजमेंट किया है। दुबई के फाईव स्टार होटल रेफेल्स में बतौर मैनेजर तो 2015 से कार्यरत हूं। लेकिन इसके पूर्व भारत के उदयपुर गुड़गांव, गोवा आदि स्थानों पर कार्य किया है। लॉकडाउन के दौरान समय का सदुपयोग करते हुए दुबई के पर्यटन को पूरी तरह जाना और समझा। तत्पश्चात पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए आलेख लिखा, जिसे गल्फ न्यूज ने अहम स्थान दिया। यह होटल रैंकिंग में पहले और दूसरे पायदान पर ही रहती है

विरासत से मिली है लिखने की कला

श्री त्रिवेदी ने बताया कि लिखने की कला तो विरासत से मिली है। परदादा स्वर्गीय लक्ष्मीनारायण त्रिवेदी सैलाना में नईदुनिया के शुरुआती दौर से संवाददाता रहे। तत्पश्चात दादाजी स्वर्गीय कैलाश नारायण त्रिवेदी ने जिम्मेदारी संभाली। उनके बाद ताऊ जी वीरेंद्र त्रिवेदी वर्तमान में पीढ़ियों की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। इस तरह से लिखने का जुनून शुरू से ही रहा है। सिद्धार्थ ने बताया कि पिता ज्योति नारायण त्रिवेदी शिक्षा विभाग रतलाम में मुख्य लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। पीढ़ियों से पत्रकारिता का सबक घुट्टी में ही मिलता आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *