वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे जावरा में 8 करोड़ 86 लाख से ज्यादा के एमसीएच भवन निर्माण का हुआ भूमिपूजन -

जावरा में 8 करोड़ 86 लाख से ज्यादा के एमसीएच भवन निर्माण का हुआ भूमिपूजन

🔲 कैलाश विजयवर्गीय, सांसद सुधीर गुप्ता एवं विधायक थे मौजूद

हरमुद्दा
रतलाम, 26 जून। जिले के जावरा में सिविल हॉस्पिटल परिसर में एमसीएच भवन मेटरनिटी विंग निर्माण का भूमिपूजन शुक्रवार को कैलाश विजयवर्गीय, सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक जावरा डॉ. राजेंद्र पांडे, रतलाम शहर विधायक चैतन्य काश्यप, रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना की उपस्थिति में हुआ।

8 करोड़ 86 लाख 88 हजार रूपए लागत के इस दो मंजिला भवन निर्माण के भूमिपूजन के अवसर पर राजेंद्रसिंह लुनेरा, जनपद पंचायत प्रधान रामविलास धाकड़, एसडीएम राहुल धोटे, बीएमओ डॉक्टर दीपक पालडिया, तहसीलदार नित्यानंद पांडे आदि उपस्थित थे।

20 माह में होगा निर्माण पूरा

लगभग 20 माह में पूर्ण होने वाले एमसीएच भवन के निर्माण से जावरा में बेहतर रूप से महिला प्रसूति सुविधा तथा अन्य चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी।

मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं

एमसीएच भवन उच्च गुणवत्ता का बने, शासकीय राशि का सदुपयोग सुनिश्चित किया जाए। निर्माण के पश्चात जावरा क्षेत्र में और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। हमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है।

🔲 कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा नेता

जावरा के लिए सौगात

महिला चिकित्सालय एमसीएच जावरा क्षेत्र के लिए सौगात है। यहाँ बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इस चिकित्सालय का लाभ खासतौर पर जावरा और आलोट विधानसभा क्षेत्रों को मिल सकेगा।

🔲 डॉ. राजेन्द्र पांडेय, विधायक, जावरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *