आयुष ग्राम में पांच दिवसीय निःशुल्क शिविर प्रारंभ
हरमुद्दा डॉट कॉम
रतलाम। पदमभूषण भालचन्द्र गरवारे साहब, मुंबई की स्मृति में पांच दिवसीय निःशुल्क आवासीय एवं गैर आवासीय योग चिकित्सा विज्ञान शिविर की शुरुआत आयुष ग्राम बंजली में मंगलवार से हुई। इस अवसर पर गरवारे ग्रुप ऑफ इन्डस्ट्रीज के डायरेक्टर ए एम गरवारे के मुख्य आतिथि थे। शिविर में योग प्रशिक्षक डाॅ. राजेश शर्मा 2 मार्च तक शिविरार्थियों को विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों एवं योग प्राणायाम के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ प्रदान करेगें।
निष्काम और निःस्वार्थ भाव से समाज सेवा
डाॅ. शिवशक्तिलाल शर्मा आयुर्वेद अस्पताल पर आयोजित शिविर का शुभारंभ समारोह में मातृशक्ति डाॅ. एम. बी.शर्मा की गरिमापूर्ण उपस्थिति में मुख्य अतिथि श्री देशपाण्डे ने कहा कि रतलाम में योग चिकित्सा के माध्यम से हजारों लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की दिशा में डाॅ. राजेश शर्मा के सफल सद्प्रयासों से मैं अभिभूत हूँ। निष्काम और निःस्वार्थ भाव से समाज की यह चिकित्सा सेवा अद्भूत है। सुविधा और संसाधन तो कई समपन्न लोगों के पास होते है, लेकिन उसका समाज के कमजोर और अंतिम पक्ति के व्यक्ति की सेवा में उपयोग करना बहुत बडी बात होती है। डाॅ. शर्मा और उनकी टीम इसी कार्य को पिछले कई वर्षो से कर रही है।
प्रेरणा लेकर दें सच्ची श्रद्धांजलि – डाॅ. शर्मा
डाॅ. शर्मा ने कहा कि पदमभूषण श्री गरवारे साहब की स्मृति में आयोजित इस पांच दिवसीय शिविर के माध्यम से बडी संख्या में रोगी स्वास्थ लाभ प्राप्त करेगें। उन्होने कहा कि श्री देशपाण्डे जी द्वारा शिविर के लिये भेंट की गई एक लाख रुपये की राशि उन मरीजो के उपचार में मददगार बनेगी जो असाध्य रोगों से पीड़ित है और कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण ईलाज नही करवा पा रहे थें। कई बार समाज में यह स्थिति देखने में आती है कि तंगहाली के कारण कई परिवारों की घर, जमीन और जायदाद ईलाज में बिक जाती हैं लेकिन श्री देशपाण्डे जी द्वारा इस दिशा में प्रस्तुत की गई अनुकरणीय मदद एक मिसाल बनेगी। इस राशि के माध्यम से कई परिवारों को होलिस्टिक वे आफ ट्रिटमेंट का लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि इस सेवा कार्य से प्रेरणा लेते हुए समाज के अन्य नागरिकों और संस्थाओं को दिवंगतजनों की स्मृति में सहयोग करना चाहिए। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कई स्थानों से आए मरीज
शिविर शुभारंभ अवसर पर डाॅ. शर्मा और उनकी टीम ने शिविरार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए शिविर में स्वास्थय लाभ प्रदान करने की शुरुआत की। इस अवसर पर प्रबंधक श्रीमती सबा खान, जे.पी.सेठिया, ए.के. वर्मा, श्रीमती यास्मीन शैरानी, डाॅ. लीला जोशी समाजसेवी ललित दख, अभय काबरा सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे। शिविर में भाग लेने के लिये रतलाम सहित कई स्थानों से शिविरार्थी पहुंचे है। संचालन डाॅ. स्मिता शर्मा ने किया।