रतलाम। भारतवासियों के साथ रतलामवासियों के लिए मंगलवार मंगलकारी खबर लेकर आया। शहर अभी जागा भी नहीं था कि जोश की खबर ने उत्साह और उमंगभर दिया। चौराहों पर दिनभर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। 56 इंच का सीना ताने प्रधानमंत्री और सेना के अदम्य साहस की प्रसंशा करते रहे। रैली निकाली, तिरंगे लहराए, आतिशबाजी की। एयर स्ट्राईक की खुशी व्यक्त की।
भाजपा जिला कार्यालय पर लहराया तिरंगा
पाकिस्तान के आतंकवादी कैम्प पर भारतीय वायुसेना के प्रहार और 300 से ज्यादा आतंकवादियों को मौत देकर सीआरपीएफ के जवानों की शहादत का बदला लेने की खुशी रतलाम में जिला भाजपा कार्यालय पर भी मनाई गई। पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने तिरंगा ध्वज लहराया और भारत माता की जयकार के नारे लगाए।
मंगलवार दोपहर जिलाध्यक्ष ठा. राजेन्द्रसिंह लुनेरा, शहर विधायक चेतन्य काश्यप, रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पर एकत्रित हुए। यहां जयघोष कर पैदल रैली के रूप में डालूमोदी बाजार तक तिरंगा ध्वज लहराते हुए पहुॅचे। डालूमोदी बाजार पर आतिशबाजी कर कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को एयर स्ट्राईक की बधाई दी। इस अवसर पर मनोहर पोरवाल, प्रदीप उपाध्याय, शैलेन्द्र डागा, अशोक पोरवाल, विष्णु त्रिपाठी, पवन सोमानी, अनिता कटारिया, सोना शर्मा, आशा मौर्य, अनिता पाहूजा, सूरज जाट, मंगल लोढा, मोहन धबाई, निर्मल कटारिया, सोनू यादव, जयवन्त कोठारी, विनोद करमचंदानी, देवेन्द्र वाधवा, राकेश नागर, राकेश परमार, सुरेन्द्र वोरा, दिनेश राठौड़, दशरथ पाटीदार, स्नेहिल उपाध्याय, राजेश रांका, नंदकिशोर तोषावड़ा, गोविंद काकानी, भगतसिंह भदौरिया, राधेश्याम पुरोहित, नंदकिशोर पंवार, प्रभुलाल मामा, मधु पटेल, रेखा जौहरी, रवि जौहारी, चेतना पाटीदार, राकेश मिश्रा, अरूण राव, सुशील सिलावट, विनोद यादव, प्रो. इमरान, अनुज शर्मा, बंटी शर्मा, शुभम गंर्जर, सौरभ शर्मा, आशीष पंडित सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अभिभाषको ने मनाया जश्न
जिला न्यायालय के अभिभाषकों ने ढोल की थाप पर भंगड़ा किया। मस्ती में नाचे। तिरंगा लहराया। कोर्ट तिराहे पर आतिशबाजी की। जश्न मनाते हुए खुशी का इजहार किया।