कार्रवाई की जानकारी देने के लिए खास बैठक शाम को
हरमुद्दा डॉट कॉम
दिल्ली। मंगलवार को पाक पर हुए “मंगल” “वार” के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। ये बैठक दिल्ली के जवाहर भवन में शाम 5 बजे होगी। बैठक में सुषमा स्वराज विपक्षी नेताओं को भारत की इस कार्रवाई की जानकारी देंगी।
इससे पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और एनएसए के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर CCS की बैठक हुई है. इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। पाकिस्तान की इस कार्रवाई के बाद जवाबी कार्रवाई की कोशिश कर सकता है। इसके अलावा एयर स्ट्राइक के बाद अतंरराष्ट्रीय समुदाय के रुख पर भारत की रणनीति के बारे में भी इस बैठक में चर्चा मुमकिन है।
पाकिस्तान में मचा हड़कंप
एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की ओर से आगे उठाए जाने वाले कदम पर भी बातचीत हो सकती है। इस एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है और इस्लामाबाद में विदेश मंत्रालय की ओर से आपात बैठक बुलाई गई है। पाकिस्तान ने इस हमले की पुष्टि की है, हालांकि वह नुकसान की आंकडे़ छुपा रहा है. माना जा रहा है इस एयर स्ट्राइक से 200 से 300 के बीच आतंकी मारे गए हैं।
पीएम को जानकारी
पुलवामा हमले के बाद भारत की ओर के पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए PoK में घुसकर एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया गया। वायुसेना का मिराज विमानों ने मंगलवार सुबह 3.30 बजे बालाकोट और मुजफ्फराबाद के आस-पास आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार (NSA) अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस कार्रवाई के बारे में जानकारी दी है।