आंगनवाड़ी कार्यकर्ता किल कोरोना अभियान में करेगी सर्वे

🔲 सुरक्षा के मद्देनजर ”हेलो आंगनवाड़ी” फोन इन कार्यक्रम 1 जुलाई को

हरमुद्दा
भोपाल, 30 जून। प्रदेश भर में एक जुलाई से ”किल कोरोना” अभियान की शुरूआत की जा रही है। लगातार 15 दिन तक चलने वाले इस अभियान में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी व्यापक सर्वेक्षण का कार्य करेंगी।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा की जानकारी देने के लिए 1 जुलाई को सजीव फोन इन कार्यक्रम ”हेलो आंगनवाड़ी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

प्रमुख सचिव, महिला-बाल विकास सुबह 10 से 11 बजे के मध्य सजीव फोन इन कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से सीधे बात करेंगे और ”किल कोरोना” सर्वे के दौरान अपनी सुरक्षा और बचाव कैसे करें, इसकी जानकारी देगें। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश के सभी आकाशवाणी केन्द्रों से प्रसारित होगा। लाइव फोन इन कार्यक्रम में 0755-2660902 अथवा 0755-2660903 पर डायल कर अपने प्रश्न पूछे जा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *