वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम : प्रदेश के परिणाम से रतलाम का बेहतर, प्रावीण्य सूची में रतलाम के दो शामिल -

हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम : प्रदेश के परिणाम से रतलाम का बेहतर, प्रावीण्य सूची में रतलाम के दो शामिल

🔲 संभाग में सबसे पिछड़ा रतलाम

🔲 गत वर्ष के मुकाबले 5 फीसद लुढ़का परिणाम जिले का

हरमुद्दा
भोपाल/रतलाम, 4 जुलाई। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शनिवार को हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम घोषित किया। प्रदेश का परिणाम 62.84 रहा, नहीं रतलाम जिले का। 65.26 फीसद रहा। यह बात जरूर है कि संभाग की प्रावीण्य सूची में रतलाम सबसे अंत में आया है। प्रदेश की प्रावीण्य सूची में रतलाम के 2 विद्यार्थियों ने कब्जा जमाया। दोनों ही विद्यार्थी अशासकीय विद्यालयों के रहे। इस बार उत्कृष्ट विद्यालय प्रदेश की प्रावीण्य सूची से बाहर हो गया।

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल की परीक्षा में इस वर्ष 62.84% नियमित परीक्षार्थी तथा 16.95% स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे है, कुल 60.09% नियमित छात्र तथा 65.87% नियमित छात्रायें परीक्षा में सफल हुई है। हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए इस वर्ष नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिये प्रदेश में कुल 3936 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाएं आयोजित की गई थी।

दो विषय में किया गया है सभी को उत्तीर्ण

हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में इस वर्ष नियमित परीक्षार्थियों के रूप में 893336 परीक्षार्थी तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के रूप में 204110 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। 360 मेरिट लिस्ट में आए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं और दो विषयों विशिष्ट भाषा और सामान्य भाषा के पेपर नहीं हो पाए थे, इन दोनों विषयों में सभी विद्यार्थियों को पास किया गया है। 10वीं की परीक्षा में इस बार 11.5 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे।

प्रावीण्य सूची में पहले स्थान पर 15 विद्यार्थी

हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में प्रदेश के 15 विद्यार्थियों ने प्रावीण्य में सूची में पहला स्थान प्राप्त किया है। प्रावीण्य सूची में पहले स्थान पर उज्जैन की राजनंदिनी सक्सेना, सिद्धार्थ सिंह शेखावत तथा मंदसौर के हरिओम पाटीदार ने स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश की प्रवीण सूची में नवे स्थान पर रतलाम के श्री गुरु तेग बहादुर स्कूल के हर्ष अग्रवाल तथा साईं श्री अकादमी के हर्षित सिंह सोलंकी रहे।

गत वर्ष से 5 फीसद कम रहा परिणाम

जिला शिक्षा कार्यालय परीक्षा विभाग के राजेंद्र पांडेय ने बताया कि जिले का परीक्षा परिणाम 65.26% रहा। कुल 14077 परीक्षार्थी ने आवेदन किया था जिसमें से 13928 परीक्षा में शामिल हुए वहीं 149 अनुपस्थित रहे। 13 विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम रोका गया है।

तृतीय श्रेणी में केवल 37 विद्यार्थी

प्रथम श्रेणी में 5463, द्वितीय श्रेणी में 3582 तथा तृतीय श्रेणी में से 37 विद्यार्थी उत्तरण हुए हैं वही 3177 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हो गए हैं। 1656 परीक्षार्थी को पूरक की पात्रता मिली है। 9082 कुल विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

जिले में बालिकाओं ने बाजी मारी

हाईस्कूल परीक्षा में 4444 बालक विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए वहीं 4636 बालिकाएं उत्तीर्ण हुई। इस तरह बालक 60. 28 फीसद तथा बालिकाएं 70.88 उत्तीर्ण हुई है।

संभाग के 6 जिलों ने पछाड़ा रतलाम को

भले ही प्रदेश की तुलना में रतलाम जिले का परिणाम अच्छा आया है लेकिन संभाग में पिछड़ गया है। नीमच 79.13, देवास 78, मंदसौर 75.53, शाजापुर 73.2, उज्जैन 71.16, आगर मालवा तथा 67.75 रतलाम 65.26 फीसद परिणाम रहा।

उत्कृष्ट विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत

उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सुभाष कुमावत ने बताया कि कुल 204 परीक्षार्थी में से 192 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं द्वितीय श्रेणी में 12 उत्तीर्ण हुए हैं। इस तरह विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।

समीक्षा में पता चलेगा कारणों का

IMG_20200704_144136

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में रतलाम जिले का। परिणाम 65.26 फीसद रहा है। जिले से 2 विद्यार्थी ने प्रदेश की प्रावीण्य में सूची में स्थान प्राप्त किया है। यह बात जरूर है कि गत वर्ष की तुलना में इस बार परिणाम करीब 5 फीसद कम आया है। परिणाम की समीक्षा बैठक में कारणों का पता लगाया जाएगा।

🔲 केसी शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी, रतलाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *