वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे जिले में अब तक मिले 108 पॉजीटिव मरीज -

जिले में अब तक मिले 108 पॉजीटिव मरीज

1 min read

🔲 59 मरीज डिस्चार्ज, 46 एक्टिव केस

हरमुद्दा
शाजापुर, 11 जुलाई। कोरोना वायरस कोविड-19 के जिले में आज तक कुल 108 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें से 59 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। 03 मरीजों की मृत्यु हुई हैं और 46 एक्टिव केस हैं। एक्टिव केस में जिला चिकित्सालय शाजापुर में 29 मरीज, शुजालपुर सिविल हॉस्पिटल में 11 मरीज तथा 06 मरीज अन्य जिलों में भर्ती हैं। आज 11 जुलाई को 06 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिनमें 03 अकोदिया, 01 बेरछा तथा 02 शाजापुर शहरी क्षेत्र (महूपुरा एवं काछीवाड़ा) के है।

कोविड-19 नोडल अधिकारी जूही गर्ग ने बताया कि जिले में अब तक 6010 सेम्पल लिए गए थे, जिनमें से 5416 सेम्पल्स की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। 594 सेम्पल्स की रिपोर्ट पेंडिंग है।

सर्वे कार्य जारी

जिले में 01 जुलाई से 15 जुलाई 2020 तक विशेष फीवर स्क्रीनिंग कैंपेन “किल कोरोना अभियान” चालाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले के 205976 मकानों जिनकी जनसंख्या 1029884 है का सर्वे किया जाएगा। जिले में 10 जुलाई तक 123348 मकानों की 652156 जनसंख्या का सर्वे कर लिया गया है। इनमें अब तक कुल 1064 व्यक्ति सर्दी, खांसी, बुखार एवं अन्य बीमारियों से पीड़ित चिह्नित हुए है। सर्वे के लिए ग्रामीण क्षेत्रो में 133 तथा शहरी क्षेत्रों में 39 इस प्रकार कुल 172 दल कार्य कर रहे हैं। जिले में 08 फीवर क्लिनिक एवं 16 सेम्पलिंग टीम कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *