फिल्म “मिस्टेक” कोविड-19 के लिए रतलाम के सांवलिया पंवार को कोरोना योद्धा सम्मान
🔲 क्या है कोरोना वॉरियर्स सम्मान
हरमुद्दा
रतलाम, 21 जुलाई। यह वह सम्मान है जो कोरोना के” इस संक्रमण काल में जब देश गंभीर बीमारी कोविड-19 से जूझ रहा है। इस दौरान समाज में पुलिस चिकित्सक आदि जिन्होंने समाज में अपनी जान को जान न समझते हुए अपने आप को देश के लिए समर्पित कर दिया को कोरोना योद्धा के रूप में दिया जाता है। इसी कड़ी में रतलाम के सांवलिया पंवार को कोरोना योद्धा सम्मान दिया गया।
क्यों दिया गया यह सम्मान पंवार को
यह सम्मान पंवार को फिल्म मिस्टेक कोविड-19 बनाने उसमें अभिनय, संपादन और निर्देशन कर समाज में जागरूकता फैलाने और हजारों लोगों को अपनी फिल्म के माध्यम से जागरूक करने के लिए दिया गया।
किस-किस किसको दिया गया यह सम्मान
यह सम्मान सांवलिया पंवार सहित रतलाम जिले की कई जानी-मानी हस्ती हो को दिया गया जिसमें निर्देशक अज़मत मिर्जा, कलाकार शैलेंद्र रायकवार और कई बड़ी-बड़ी हस्तियों के नाम शामिल है।
किसके द्वारा किया गया सम्मान
ऑल मिडिया प्रेस:- एन सी टी दिल्ली गवर्नमेंट(इंडिया)
नेशनल सेक्रेटरी विजय पांचाल, नेशनल प्रेसिडेंट मुकेश कुशवाहा द्वारा यह सम्मान अभी तक कई लोगों को दिया जा चुका है। श्री पंवार ने हरमुद्दा को बताया की जिस समय हम इस संकट की घड़ी से गुजर रहे हैं, उस समय में यह सम्मान किसी स्वर्ण पदक से कम नहीं।
उपलब्धि पर दी बधाई
इस उपलब्धि पर शुभचिंतकों और मित्रों में अज़हर हाशमी, ओ.पी. मिश्र, वीएन त्रिवेदी, डॉ आर. पी. पाटीदार, डॉ. एसएस मौर्य, प्रोफेसर मनोज वर्मा, कारुलाल जमडा़, राहुल पंवार, जितेंद्र व्यास, राजेश बैरागी उर्फ जुबली भाई संगीतकार नवीन पांचाल, अथर्व पांचाल सहित सांवलिया टेलिफिल्म्स के सदस्यों सहित युवा जागृति नाट्य मंच के सत्र् अध्यक्ष बाबूलाल मईडा़ ने बधाइयां दी।