रतलाम : जिले में 15 और कोरोना संक्रमित मिले
हरमुद्दा
रतलाम, 22 जुलाई। कोरोना वायरस महामारी तेजी से फैल रही है। बुधवार रात 15 नए मामले की पुष्टि हुई। नए मामलों के साथ रतलाम जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 338 हो गई है। वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या 7 हो गई है।
जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि मेडिकल कॉलेज लेब से प्राप्त रिपोर्ट में आलोट के कायस्थ मोहल्ले की 15 वर्षीय बालिका, 37 वर्षीय महिला, 54 वर्षीय पुरुष, 25 वर्षीय महिला, 28 वर्षीय पुरुष, 68 वर्षीय पुरुष, 65 वर्षीय महिला नया बाजार रिंगनोद की 47 वर्षीय महिला, जावरा के राजेंद्र जयंत परिसर खाचरोद रोड के 20 वर्षीय युवक, रतलाम के काजीपुरा की 55 वर्षीय महिला ओकाला रोड का 65 वर्षीय पुरुष हनुमान रुंडी का 63 वर्षीय पुरुष हयात नगर का 65 वर्षीय पुरुष ग्राम रत्ता गढ़ खेड़ा की 48 वर्षीय महिला ताल की 27 वर्षीय महिला के सैंपल पॉजिटिव मिले इस प्रकार आज दिनांक में कुल 15 सैंपल पॉजिटिव है।
ज्ञातव्य हैं कि अब तक 338 कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। 235 अब तक स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। 96 का उपचार मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है। वहीं 7 की मौत हुई है।