राजधानी भोपाल में 10 दिन के लिए टोटल लॉकडाउन
हरमुद्दा
भोपाल, 21 जुलाई। राजधानी भोपाल में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए 24 जुलाई से दस दिन का पूर्ण लाॅक डाउन लगाया जा रहा है। यह आदेश दिनांक 24 जुलाई 2020 से लागू होगा। टोटल लॉक डाउन के नियम व शर्तें पूर्व की भांति ही होंगी।
प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने इस बात की जानकारी दी। जो भोपाल के बाहर हैं वो लॉकडाउन के पहले वापस आ सकते हैं। 24 जुलाई शुक्रवार रात आठ बजे से 10 दिन के लिए पूरा भोपाल लॉक डाउन रहेगा। भोपाल में आने और बाहर जाने के लिए ईपास की व्यवस्था रहेगी।