निशुल्क योग चिकित्सा शिविर एक पखवाड़े के लिए बढाया
हरमुद्दा डॉट कॉम
रतलाम। पद्म भूषण श्री भालचंद्र गरवारे जी मुंबई की स्मृति में आयोजित निशुल्क पांच दिवसीय शिविर को अब एक पखवाड़े के लिए बढाया गया है। शिविर में नियमित योग चिकित्सा से लाभान्वित मरीजों के अनुरोध पर योग प्रशिक्षक डॉ. राजेश शर्मा ने शिविर को 20 मार्च तक आयोजित करने की जानकारी शिविरार्थियों दी। पं. डॉ. शिवशक्तिलाल शर्मा आयुर्वेद हॉस्पिटल, आयुष ग्राम बंजली पर 26 फरवरी से प्रारम्भ हुए शिविर में देश के विभिन्न स्थानों से मरीज नियमित योग आसान और प्राणायाम के साथ यंहा आयुर्वेद, होम्योपैथी, फिजियोथैरेपी, नेचरोपैथी और न्यूरोपैथी के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। शिविर में हो रहे उन्हें अप्रत्याशित स्वास्थ्य लाभ को देखते हुए उन्होंने डॉ. शर्मा से इस शिविर को एक पखवाड़े तक बढाने का अनुरोध किया, जिसे उन्होंने स्वीकार किया।
चिकित्सा सुविधा उपलब्ध
डॉ. शर्मा ने बताया कि आयुर्वेद हॉस्पिटल में सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधा मरीजों के लिए 24 घंटे और 7 दिन उपलब्ध है। मै स्वयं मरीजों की सेवा के लिए हमेशा उपलब्ध हूँ। मेरे साथ विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाओं से गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहे है। जिससे मरीजों को सम्पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने में मदद मिलती है। हमारा प्रयास है कि आवासीय शिविर के साथ और इसके बाद भी मरीजों को रोगानुसार चिकित्सा का लाभ देकर उन्हें स्वस्थ्य बनाए।