वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे तीर्थयात्रियों के आगमन से हुआ मेरे पुण्यों का उदय:विधायक -

तीर्थयात्रियों के आगमन से हुआ मेरे पुण्यों का उदय:विधायक

1 min read

हरमुद्दा डॉट कॉम
रतलाम। आप सभी तीर्थयात्रियों का आगमन मेरे निवास पर हुआ, यह मेरे लिए पुण्यों का उदय है। यह ऐसा अवसर है, जब हम सभी इस बात को याद कर रहे है कि विगत 70 सालों में देश की संस्कृति के अनुरूप, हमारी अखण्डता के प्रति धार्मिक यात्राओं को प्रदेश के मुखिया रहे शिवराजसिंह चौहान ने करवाया।
यह विचार विधायक चेतन्य काश्यप ने व्यक्त किए। वे चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन व भाजपा मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना प्रकोष्ठ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित तीर्थ यात्रियों सम्मान समारोह उपस्थित थे। तीर्थदर्शन यात्रियों के सम्मान समारोह के दौरान माता वैष्णोदेवी, कामाख्या देवी, अजमेर शरीफ, काशी विश्वनाथ, पंढरपुर, जगन्नाथपुरी, रामदेवरा, तिरूपति बालाजी, द्वारकाधीश व रामेश्वरम् आदि स्थानों पर यात्राएं करने वाले रतलाम नगर के बुजुर्गों का प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया।
जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि हम सभी यहां तीर्थयात्रियों के पैर छू-कर आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए एकत्रित हुए है। जब शासन किसी योजना को प्रारंभ करता है। तो उसे बढ़ाने वाला कोई समाजसेवी आगे आए तो प्रसन्नता भी होती है और उससे प्रेरणा भी मिलती है।
रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा आरंभ की गई तीर्थदर्शन योजना का लाखों वरिष्ठजनों ने लाभ लिया है। वे विरले मुख्यमंत्री रहे, जिन्होंने बेटा बनकर वरिष्ठजनों की अविस्मरणीय सेवा की।
भाजपा जिलाध्यक्ष ठा. राजेन्द्रसिंह लुनेरा ने कहा कि विधायक चेतन्य काश्यप विगत कई वर्षों से विभिन्न सेवा प्रकल्प संचालित कर रहे है। इस अवसर पर महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल, पूर्व महापौर आशा मौर्य, शैलेन्द्र डागा, भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक अनिता कटारिया, संभागीय संयोजक अश्विन जायसवाल, शाहीद कुरैशी, सलीम मेव, देवेन्द्र वाधवा आदि उपस्थित थे। संचालन भाजपा जिला महामंत्री मनोहर पोरवाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *