वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे 80 साल तक के युवाओं ने मारा मैदान, जीते जोश से पदक -

80 साल तक के युवाओं ने मारा मैदान, जीते जोश से पदक

1 min read

हरमुद्दा डॉट कॉम
रतलाम। शहर के 80 साल तक की उम्र वाले युवाओं ने राट्रीय खेल मैदान में जोश, जुनून, उत्साह और जीवन की सक्रियता के साथ पदक जीते। समाज को जीवन जीने की कला का सन्देश दिया। कान्स पदक जीतने वाले अनवर का कहना है यारों उठो, दौड़ो भागो, खेलो, मरने से पहले जीना मत छोड़ो। हाल ही में 35 वर्ष से अधिक की उम्र वाले सेहतमंद सक्रिय लोगों के लिए राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स का आयोजन देहरादून में हुआ। 24 फरवरी से 2 मार्च तक हुए इस आयोजन शहर के तीन लोगों ने हिस्सा लिया, जिनकी उम्र 60 से 80 के बीच है। 75 से 85 वर्ष आयु समूह में 79 साल के मोहम्मद अनवर ने मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल फेंक प्रतियोगिता में कान्स पदक प्राप्त किया। श्री अनवर का प्रशस्ति पत्र व पदक देकर अभिनंदन किया गया। इसी तरह 60 से 65 वर्ष आयु समूह में पीपी दुबे ने भाला फेंक में पांचवा स्थान प्राप्त किया। वहीं डॉ. लोकेंद्रराज पुरोहित ने 3000 मीटर बाकिंग रेस में छठवां स्थान हांसिल किया।
देशभर से 2000 खिलाड़ी शामिल
राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स एथलेटिक्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश के सचिव अमानत खान ने हरमुद्दा डॉट कॉम को बताया कि देहरादून में हुए इस आयोजन में देशभर से 2000 से अधिक एथलिट्स ने हिस्सा लिया। राष्ट्रीय गेम्स में पांच-पांच वर्ष अंतर आयु समूह खिलाड़ियों को लिया जाता है। इसमें 36 से 40, 41 से 45, 46 से 50, 51 से 55, 56 से 60, 61 से 65, 66 से 70, 71 से 75 और 76 से 80 आयु समूह के एथलेटिक्स गेम्स होते हैं।
जताया हर्ष
खिलाड़ियों की गौरवपूर्ण उपलब्धि पर रतलाम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के इकरार खान, सलाहकार राकेश शर्मा, श्रवण यादव ने हर्ष जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *