राजधानी में अपर कलेक्टर की मौत का पता चला दो दिन बाद, घर में ही थे पत्नी और बेटा
🔲 पति पत्नी में हुआ था झगड़ा
🔲 राखी के बाद से अपर कलेक्टर नहीं गए ड्यूटी
🔲 पत्नी रख जाती थी कमरे के बाहर खाना
हरमुद्दा
भोपाल, 12 अगस्त। राजधानी के बाग सेवनिया इलाके में अपर कलेक्टर की मौत से सनसनी फैल गई। घर में पत्नी और बेटा मौजूद था। हैरानी की बात यह है कि शव दो दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस हत्या और आत्महत्या की जांच कर रही है।
अपर कलेक्टर का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। इसके चलते कई दिनों से बातचीत नहीं हुई। जब दो दिन तक दरवाजे पर रखी खाने की थाली नहीं उठाई तो पत्नी ने आवाज लगाई, अंदर से आवाज नहीं आई तो पता चला। इसके बाद पत्नी से पुलिस को जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अंदर जाकर देखा तो शव पड़ा मिला।
हार्ट अटैक से हो सकती है मौत
दरअसल, अपर कलेक्टर रक्षाबंधन के बाद से ड्यूटी पर नहीं गए थे। घर की पहली मंजिल पर उनका शव मिला। परिवार के लोगों के अनुसार, लखन सिंह टेकराम को शराब पीने की आदत थी। उन्होंने दो दिन से खाना भी नहीं खाया। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का खुलासा होगा। फिलहाल, पुलिस का मानना है कि उनकी हार्टअटैक से भी मौत हो सकती है।
पत्नी ने लगाया फोन तो मोबाइल मिला बंद
पत्नी अपने मूक-बधिर बच्चे के साथ ग्राउंड फ्लोर पर रहती थी। लखन सिंह फर्स्ट फ्लोर पर रहते थे। उनके बीच बातचीत भी नहीं होती थी। पत्नी खाने की प्लेट दरवाजे पर रख देती थी। दो दिन से लखन ने खाने की प्लेट नहीं उठाई। जब पत्नी ने लखन का मोबाइल किया लेकिन वह बंद आ रहा था। इसके बाद उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। फिर पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खुलवाया और अंदर जाकर देखा तो लखन मृत हालत में मिले।