स्वतंत्रता दिवस : सहयोग से सुरक्षा अभियान के तहत कलेक्टर ने दिलवाई शपथ

🔲 कलेक्टर रूचिका चौहान ने किया ध्वजारोहण

हरमुद्दा
रतलाम, 15 अगस्त। कोरोना वायरस के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टरेट कार्यालय परिसर में किया गया। कलेक्टर रूचिका चौहान द्वारा ध्वजारोहण किया। कलेक्टरेट में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम के पश्चात कलेक्टर चौहान ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस से प्रदेश में प्रारंभ ‘‘ सहयोग से सुरक्षा ‘‘ अभियान के तहत शपथ भी दिलवाई कि वे सहयोग और समर्थन से कोरोना पर विजय प्राप्त करने में अपना पूर्ण योगदान देंगे।

मुख्यमंत्री के संदेश का हुआ प्रसारण

तत्पश्चात कलेक्टरेट सभागृह में भोपाल से प्रसारित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सम्बोधन एवं जनता के नाम संदेश का लाइव प्रसारण भी एलईडी के माध्यम से अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा देखा सुना गया।

यह थे मौजूद

इस दौरान जिला पंचायत प्रधान परमेश मईढ़ा, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकट्टा, अपर कलेक्टर जमुना भिड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वय सुनील पाटीदार, डॉ. इन्द्रजीत बॉकलवार, एसडीएम शिराली जैन, डिप्टी कलेक्टर मनीषा वॉस्कले, तहसीलदार गोपाल सोनी आदि उपस्थित थे।

स्वतंत्रता सैनानी एवं लोकतंत्र सैनानियो का हुआ सम्मान

IMG_20200815_201412

कोरोना के मद्देनजर शासन द्वारा स्वतंत्रता सैनानियों, शहीदो के परिजनो एवं लोकतंत्र सैनानियों का सम्मान उनके घर पहुंचकर करने के दिए गए निर्देशानुसार जिले में भी शहीदो के परिजनो एवं लोकतंत्र सैनानियों का सम्मान उनके घरो पर पहुंचकर अधिकारियों द्वारा किया गया।कलेक्टर चौहान ने स्वतंत्रता सैनानी राजमल चौरड़िया का उनके घर पहुंचकर शाल-श्रीफल से सम्मान किया। इसी तरह अपर कलेक्टर भिड़े ने शहीद चम्पालाल मालवीय तथा शहीद धर्मेन्द्र सिंह चौहान के घर पहुंचकर उनके परिजनों का सम्मान किया। साथ ही अपर कलेक्टर तथा एसडीएम शहर ने लोकतंत्र सैनानी हिम्मत कोठारी, बजरंग पुरोहित, महेन्द्र नाहर, प्रकाश गुगलिया, कैलाश शर्मा, विनय मोघे, कन्हैयालाल मौर्य, हजारीलाल मीणा, कन्हैयालाल चौधरी का सम्मान शॉल एवं श्रीफल भेंटकर किया।

यहां पर भी हुआ झण्डावंदन

स्वतंत्रता दिवस पर अन्य स्थानो पर भी ध्वजारोहण किया गया। इसके तहत कलेक्टर रूचिका चौहान ने रतलाम विकास प्राधिकरण, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में झण्डावंदन किया। इसी प्रकार जिला पंचायत में जिला पंचायत अध्यक्ष परमेश मईढ़ा, नगर निगम में निगमायुक्त सोमनाथ झारिया द्वारा झण्डावंदन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *