जावरा विधानसभा क्षेत्र में 61 लाख रुपए लागत के 23 फैब्रिकेटेड यात्री प्रतीक्षालयों का होगा निर्माण, लगेगी सोलर लाइट
🔲 विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे की अनुशंसा पर प्रशासकीय स्वीकृति जारी
हरमुद्दा
रतलाम, 27 अगस्त। विधायक जावरा डॉ. राजेंद्र पांडे की अनुशंसा पर ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 61 लाख रुपए कुल लागत के 23 फैब्रिकेटेड यात्री प्रतीक्षालयों के निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
सोलर लाइट के साथ निर्मित किए जाने वाले प्रत्येक यात्री प्रतिक्षालय की लागत 2 लाख 65 हजार रुपए से अधिक है। उक्त कार्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत स्वीकृत किए गए हैं।
इन ग्राम पंचायत में होगा निर्माण
ग्रामीण क्षेत्रौं में जिन स्थानों पर यात्री प्रतीक्षालय निर्माण की स्वीकृति जारी की गई है उनमें ग्राम जड़वासा में पंचायत भवन के पास, ग्राम आकतवासा में सोहनगढ़ रास्ते पर, ग्राम नांदलेटा में उप स्वास्थ्य केंद्र के सामने, ग्राम हतनारा में पंचायत भवन के सामने, ग्राम बोरखेड़ा में पंचायत के सामने, ग्राम रियावन में बस स्टैंड चौराहे पर, ग्राम कनसेर में पंचायत भवन के पास, ग्राम आक्याबेनी में ताल रोड फंटे पर, ग्राम बहादुरपुर आक्याबेनी चौराहे पर, ग्राम बिनोली में अंबेडकर प्रतिमा के पास, ग्राम रिंगनोद में ईजीएस के सामने, ग्राम खेड़ा में स्कूल के पास तथा ग्राम गोंदीशंकर में अकोली मार्ग पर यात्री प्रतीक्षालय निर्मित किए जाएंगे। इनके अलावा 10 अन्य स्थान भी सम्मिलित है जहां यात्री प्रतीक्षालय निर्माण स्वीकृत किए गए है।