महिला दिवस पर “मिशन लद्दाख” के लिए रवाना होंगी मोनल सिंह जाट

हरमुद्दा डॉट कॉम
भोपाल। महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य को लेकर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सड़क के रास्ते “मिशन लद्दाख” के लिए मोनल सिंह जाट रवाना हो रही है।उल्लेखनीय है कि श्रीमती जाट राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी में सहायक संचालक पदस्थ हैं।

श्रीमती जाट अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को “मिशन लद्दाख” के लिए अपने वाहन से रवाना हो रही हैं। श्रीमती जाट भोपाल से विदिशा, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर, आगरा होते हुए दिल्ली पहुुंचेंगी। इसके बाद लुधियाना, श्रीनगर, कारगिल आदि से गुजरते हुए 18 मार्च 2019 को लेह-लद्दाख पहुंचेंगी। मिशन लद्दाख का उद्देश्य
जागरूकता करना उद्देश्य
देश की महिलाओं में सम्पूर्ण स्वास्थ्य एवं स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूकता पैदा करने के साथ महिला सशक्तिकरण है।
सहयोग का आग्रह जनसम्पर्क मंत्री द्वारा
जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा ने श्रीमती जाट को शुभकामनाएं दी। साथ ही मिशन के मार्ग में पड़ने वाले राजस्थान, उत्तरप्रदेश, नई दिल्ली, हरियाणा और पंजाब राज्य के जनसम्पर्क मंत्रियों को पत्र लिखकर हर संभव सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *