मलेरिया हाईरिस्क के 24 ग्रामों में मलेरिया के पॉजिटिव प्रकरण
🔲 दवाई छिड़काव का कार्य शुरू
हरमुद्दा
पिपलौदा, 12 सितंबर। मलेरिया विभाग ने विकासखंड क्षेत्र के 24 मलेरिया हाईरिस्क ग्रामों मे अल्फ़ासीपर मेथ्रिन (ACM)दवाई व मच्छर रोधी कीटनाशक छिड़काव कार्य सभी घरों में किया जा रहा है।
इसके लिए विभाग ने तीन दलों का गठन किया है। ग्रामों का चयन ग्रामों का चयन वर्ष 2019 मे मलेरिया के पॉजिटिव प्रकरणों के आधार पर किया गया है। इसमें ग्राम केसरपूरा, धतुरिया, बडायला सरवन, जेठाना, सुजापुर, चिकलाना मे छिड़काव कार्य पूर्ण हो चूका है। ग्राम सुखेड़ा, कालूखेड़ा, एवं बराखेड़ा मे कार्य किया जा रहा है। नागरिकों से अपील की है कि पुरे घर मे कीटनाशक दवाई का छिड़काव कार्य में छिटकाव दल का सहयोग करें।