कायाकल्प अभियान में रतलाम जिला अस्पताल संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर

हरमुद्दा डॉट कॉम

रतलाम । कायाकल्प अभियान के अंतर्गत रतलाम जिला चिकित्सालय को राज्य स्तरीय मूल्यांकन में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा कायाकल्प अभियान के अंतर्गत श्रेष्ठ कार्य करने वाले जिलों की घोषणा की गई। प्रथम स्थान पर जबलपुर, दूसरे स्थान पर
होशंगाबाद तथा तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप सें रतलाम एवं पन्ना जिले हैं।

कायाकल्प अभियान के तहत जिला चिकित्सालयों में निर्धारित मानकों के आधार पर चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता का आकलन किया जाता है। इस संबंध में कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देशन में हास्पिटल अपकीप, सेनिटेशन एण्ड हाईजीन, इन्फेक्शन कन्ट्रोल, वेस्ट मेनेजमेंट, सपोर्ट सर्विसेस,हाईजीन प्रमोशन के साथ-साथ अस्पताल के बाहर सफाई जैसे बिन्दुओं पर जिला चिकित्सालय में उत्कृष्ट कार्य किया गया है। सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर ने बताया कि रतलाम को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के चलते कुल 88.5 अंक प्राप्त हुए हैं।

     सीएमएचओ डा प्रभाकर ननावरे, सिविल सर्जन डा चन्देलकर, डिप्टी कलेक्टर कामिनी ठाकुर, आरएमओ डा नरेश चौहान, कायाकल्प प्रभारी डा रजत दूबे, डा कृपालसिंह राठौड तथा टीम के सदस्यों ने जिले की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया हैं। वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार माना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *