रात को झमाझम 1 इंच से अधिक बरसे बदरा

🔲 जिले में अब तक 38 इंच वर्षा

हरमुद्दा
रतलाम, 13 सितंबर। शनिवार को शहर में शाम से लगाकर रात तक झमाझम 1 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया। कई क्षेत्र में विद्युत प्रदाय बंद होने से आमजन को रात को काफी परेशानी हुई।

शनिवार शाम को कुछ समय बारिश हुई। फिर रात को तेज बारिश ने वातावरण में ठंडक घोल दी दिनभर की गर्मी से थोड़ी राहत मिली। रात 12 बजे बाद बिजली गुल हो गई। काफी समय बाद बिजली आई। लोगों की नींद खराब हो गई।

जावरा, पिपलोदा, ताल, आलोट में नहीं हुई बारिश

मानसून सत्र के दौरान जिले में 13 सितंबर की सुबह 8 बजे तक करीब 958.1 मिलीमीटर वर्षा औसत रूप से दर्ज की गई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24  घंटों के दौरान बाजना में 8 मिलीमीटर, रतलाम में 26 मिलीमीटर, रावटी में 10.6 मिलीमीटर तथा सैलाना में 7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
आलोट, जावरा, पिपलौदा, ताल बारिश नहीं हुई है।

गत वर्ष से बाजना आगे

बाजना में 1197 में मिमी बारिश हुई। जबकि गतवर्ष 1070 मिमी बारिश हुई थी। पिछले साल की तुलना में 127 मिमी अधिक बारिश हुई है। अब तक आलोट में 745 मिमी बारिश हुई जबकि गतवर्ष 1477 मिमी बारिश दर्ज हुई थी। 732 मिमी बारिश कम हुई है।

गत वर्ष की तुलना में 369.7 मिमी बारिश कम 

वर्तमान मानसून सत्र में जावरा में 938 मिमी, ताल में 837.2 मिमी, पिपलौदा में 841 मिमी, रतलाम में 909 मिमी, रावटी में 1019 मिमी, सैलाना में 1182 मिमी बारिश दर्ज हुई है। पिछले वर्ष आज तक जिले में कुल 1328.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी। गत वर्ष की तुलना में 369.7 मिमी बारिश कम हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *