वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे चटाकेदार, स्वादिष्ट और जायकेदार होगा संसद का मानसून सत्र, 14 सितंबर से होगा शुरू -

चटाकेदार, स्वादिष्ट और जायकेदार होगा संसद का मानसून सत्र, 14 सितंबर से होगा शुरू

1 min read

🔲 कम कीमत में मिलेगा तरह-तरह का स्वादिष्ट व्यंजन

🔲 संसद के कैंटीन में नहीं बनेगा कुछ भी, सब कुछ आएगा बाहर से

🔲 स्टाफ व मीडिया के लोग भी खाना खा सकते खाना

हरमुद्दा
दिल्ली, 13 सितंबर। चटाकेदार, स्वादिष्ट और जायकेदार होगा संसद का मानसून सत्र, जो कि14 सितंबर से शुरू हो रहा है। खास बात यह है कि तरह-तरह का स्वादिष्ट व्यंजन कम कीमत में मिलेगा। विशेष यह कि संसद के कैंटीन में कुछ भी नहीं बनेगा। सब कुछ बाहर से आएगा। संसद के मानसून सत्र के दौरान खस्ता कचौरी, चीज रोल और चिकन बिरयानी खासतौर पर परोसे जाएंगे। इसके अलावा वेज पेटीस, पनीर पकोड़ा, वेज कबाब, वेज सैंडविच, पनीर टिक्का, गुलाब जामुन, रसगुल्ला भी स्वाद बढ़ाएंगे। लोकसभा और राज्यसभा सेक्रेटेरिएट ने यह मेन्यू तैयार किया गया है।
ज्ञातव्य है कि संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से शुरू हो रहा है। कोरोना काल में होने वाले संसद के इस पहले सत्र के लिए व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इस बीच संसद की कैंटीन का मेन्यू भी सामने आ गया है। हालांकि इस बार कैंटीन में कुछ नहीं बनेगा। पूरा खाना बाहर से बुलवाया जाएगा।

बाहरी लोगों को अनुमति कम

संसद के कैंटीन में सांसदों के अलावा स्टाफ और मीडिया के लोग भी खाना खा सकते हैं। हालांकि कोरोना महामारी देखते हुए इस बार बहुत कम बाहरी लोगों को अनुमति दी गई है। सेंट्रल हाल में केवल मौजूदा सांसदों को प्रवेश की अनुमति होगी। यहां पूर्व सांसद भी प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

डिस्पोजल का होगा उपयोग

संसद की कैंटीन में इस बार सीमित मेन्यू रखा गया है। यह खाना डिस्पोजेबल कंटेनरों में पैक करके परोसा जाएगा। पानी, चाय और कॉफी को भी पेपर कप में परोसा जाएगा।

एक नजर कीमत पर

🔲 नाश्ते में पनीर रोल 28 रुपए

🔲 खस्ता कचौरी 10 रुपए

🔲 स्प्रिंग रोल 70 रुपए

🔲 समोसा 10.90 रुपए

🔲 वेज पेटीस 25 रुपए

🔲 पनीर पकोड़ा 15.90 रुपए

🔲 वेज कबाब 75 रुपए

🔲 वेज सैंडविच 19.75 रुपए

🔲 पनीर टिक्का 125 रुपए

रसीला व्यंजन

🔲 गुलाब जामुन 12.40 रुपए

🔲 रसगुल्ला 12.50 रुपए

दोपहर का भोजन

🔲 शाकाहारी थाली 105 रुपए

🔲 मांसाहारी थाली 150 रुपए

दक्षिण भारतीय भोजन

🔲 इडली, वड़ा, मिनी डोसा, सांभर और चटनी के साथ मिनी उत्तपम वाली दक्षिण भारतीय थाली भी 110 रुपये में उपलब्ध होगी।

🔲 नॉन-वेज भोजन में तली हुई चिकन / मछली, सैंडविच / क्रोइसैन, उबली सब्जियां, मक्खन और केचप शामिल होंगे।

🔲 अन्य विकल्प में रायता के साथ वेज बिरयानी 75 रुपए और रायता के साथ चिकन बिरयानी 100 रुपए में मिलेगी।

🔲 चटनी के साथ पोहा / उपमा 55 रुपए

🔲 चटनी के साथ इडली / वड़ा 50 रुपए

यह खर्च अतिरिक्त

🔲 कार्डबॉर्ड बॉक्सों में भोजन के लिए पैकिंग शुल्क 3 से 5 रुपए अतिरिक्त होगा और प्रत्येक पेपर ग्लास और पेपर प्लेट पर एक रुपए का खर्च आएगा।

काम की बात

दोनों सदनों में पहले दिन चार घंटे की अवधि के लिए काम होगा। अन्य सभी दिनों में राज्यसभा सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक और लोकसभा 3 से 7 बजे तक कार्य करेगी, जिसमें सप्ताहांत भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *