तारक मेहता का उल्टा चश्मा : नट्टू काका का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक अस्पताल में
🔲 गले का ऑपरेशन कर निकाली 8 गठान
हरमुद्दा
मुंबई, 13 सितंबर। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नट्टू काका का किरदार अदा करने वाले घनश्याम नायक की अस्पताल में हैं। घनश्याम नायक के गले का ऑपरेशन हुआ है और 8 गांठ निकाली गई हैं। अब इनकी जांच की जा रही है। इसी कारण नट्टू काका लंबे समय तक शूटिंग के लिए नहींं आ पाएंगे। वैसे भी लॉकडाउन के बाद से नट्टू काका शूटिंग पर नहीं आए हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम ने उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है।
जानकारी के अनुसार गले में बेचैनी की शिकायत के बाद घनश्याम नायक उर्फ नट्टू काका को मलाड के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उनकी गर्दन में गांठ मिली। अब सर्जरी कर 8 गंठाने निकाली गई हैं। परिवार के एक सदस्य ने बताया कि 8 स्थानों पर खून के थक्के पाए गए हैं। नहीं पता कि शरीर में और कहां-कहां ऐसा है। गंठानों को आगे के परीक्षण के लिए भेजा गया है।
एक महीने आराम की सलाह
सर्जरी चार घंटे तक चली और घनश्याम नायक उर्फ नट्टू काका को अब कम से कम एक महीने के आराम की सलाह दी गई है। इसका मतलब है कि दर्शक नट्टू काका को लंबे समय तक नहीं देख पाएंगे।
आगे देख रहा हूं जीवन में
घनश्याम नायक उर्फ नट्टू काका ने कहा कि पूरी तरह ठीक होने के बाद सेट पर आने के लिए उत्साहित हूं। सर्जरी के बाद मैंने खाना खाया। पहले तीन दिन कठिन थे, लेकिन अब मैं केवल जीवन में आगे देख रहा हूं।