राजधानी में आधी रात को रेत से भरे डम्पर ने तीन को रौंदा
🔲 घर से अस्पताल जा रहे थे बाइक सवार
🔲 डंपर चालक हुआ फरार
हरमुद्दा
भोपाल, 23 सितंबर। राजधानी में रात को रेत से भरे तेज रफ्तार डंपर ने तीन को रौंद दिया। घटना में दो की मौके पर ही मौत हो गई। एक गम्भीर रूप से घायल है। तीनों एक बाइक पर अस्पताल में ड्यूटी करने जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया।
कोलार इलाके में स्थित ललिता नगर के पास मंगलवार- बुधवार की दरमियानी रात करीब एक बजे बाइक सवार 40 वर्षीय गोविंद, उसकी पत्नी पिंकी और लक्ष्मी अहिरवार को रेत से भरे डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें गोविंद और लक्ष्मी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पिंकी की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के समय बाइक सवार तीनों लोग घर से अस्पताल आ रहे थे। घटना के बाद चालक डंपर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पति, पड़ोसन की मौत, पत्नी गंभीर घायल
कोलार पुलिस के अनुसार ग्राम बोरदा निवासी गोविंद, पिंकी और लक्ष्मी अहिरवार तीनों एक निजी अस्पताल में काम करते हैं। तीनों एक बाइक पर सवार होकर अस्पताल रात की ड्यूटी पर जा रहे थे। रास्ते में डी मार्ट सुपर मार्केट के सामने पीछे से आ रहे रेत से भरे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मा दी। इसमें पिंकी बाइक से उछलकर दूर सड़क किनारे जाकर गिरी। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी। जबकि गोविंद और लक्ष्मी बाइक समेत डंपर के नीचे आ गए, इसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घायल पिंकी को पुलिस ने इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि मृतकों के शव को हमीदिया अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इसमें गोविंद पिंकी पति पत्नी हैं, जबकि लक्ष्मी उनकी पड़ोसी और अस्पताल में साथ में काम करती थी।