वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार का दिया गया प्रशिक्षण -

सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार का दिया गया प्रशिक्षण

1 min read

हरमुद्दा

भोपाल/रतलाम, 23 सितंबर। मध्य प्रदेश लोक अभिजोजन विभाग के मीडिया सेल के लिए प्रशिक्षण ऑनलाइन वेबीनार के माध्यम से आयोजित किया गया।म.प्र. अभियोजन के सभी संभागीय जनसंपर्क अधिकारी, मीडिया सेल प्रभारी एवं सहायक मीडिया सेल प्रभारीगण, कुल 150 अधिकारी सम्मिलित हुए।

महानिदेशक एवं संचालक लोक अभियोजन मध्य प्रदेश पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का स्‍वागत एवं परिचय मो. अकरम शेख म.प्र. राज्‍य समन्‍वयक एनडीपीएस एक्‍ट व डीपीओ इंदौर द्वारा किया गया।

सोशल मीडिया एक बहुत ही सशक्‍त माध्‍यम : शर्मा

सोशल मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए श्री शर्मा ने कहा कि आज के इस आधुनिक युग में किसी व्‍यक्ति के विचारों, कार्यों, समाचार इत्‍यादि का प्रचार-प्रसार करने का सोशल मीडिया एक बहुत ही सशक्‍त माध्‍यम है तथा इसका प्रभाव प्रत्‍येक व्‍यक्ति पर पड़ता है। सोशल मीडिया की इसी उपयोगिता को समझते हुए हमें अभियोजन विभाग के द्वारा किए गए कार्यों का उचित प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया के माध्‍यम से करना है। उन्‍होंने कहा कि आज लगभग हर व्‍यक्ति सोशल मीडिया पर सक्रिय है इसलिए हमें हमारे कार्यों को सभी तक पहुंचाना है और जागरूक करना है। इसी उद्देश्‍य की पूर्ति के लिए इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।

प्रतिभागियों की जिज्ञासा का किया समाधान मौसमी तिवारी ने

प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी, लोक अभियोजन मध्य प्रदेश मौसमी तिवारी ने मुख्य वक्ता एवं विषय विशेषज्ञ के रूप में प्रशिक्षण में व्याख्यान दिया। सोशल मीडिया के महत्‍व को समझाया गया। उन्‍होंने सभी प्रतिभागी अधिकारियों को विभिन्‍न सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म जैसे ट्वीटर, फेसबुक, व्‍हाट्सअप आदि पर विभाग के कार्यों संबंधी जानकारी एवं समाचारों को प्रचारित एवं प्रसारित किए जाने के संबंध में प्रशिक्षित किया। उन्‍होंने मुख्य रूप से ट्विटर और फेसबुक का उपयोग करने के संबंध में विस्तार से बताया। प्रशिक्षण उपरांत श्रीमती तिवारी द्वारा सभी प्रतिभागियों के प्रश्‍नों के उत्‍तर देकर समाधान किया गया। श्रीमती तिवारी ने सभी उपस्थित हो का आभार माना।

यह थे मौजूद

ऑन लाईन वेबिनार प्रशिक्षण में रतलाम से अभियोजन मीडिया जनसंपर्क अधिकारी उज्जैन संभाग सुश्री सीमा शर्मा, अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी व एडीपीओ शिव मनावरे, सहायक मीडिया सेल प्रभारी/एडीपीओ जावरा भूपेन्द्र सांगते, सहायक मीडिया सेल प्रभारी व एडीपीओ आलोट अच्छुुसिंह गोयल, सहायक मीडिया सेल प्रभारी व एडीपीओ सैलाना सुनील सिंह खेर, एपीसीडी रतलाम अजय पंजाबी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed