व्यंग्यकार आशीष दशोत्तर को मिलेगा देश के महत्वपूर्ण सम्मानों में शामिल “वागीश्वरी पुरस्कार”
हरमुद्दा
रतलाम, 26 सितंबर। शहर के युवा रचनाकार आशीष दशोत्तर को प्रतिष्ठित वागेश्वरी पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। हिंदी साहित्य सम्मेलन द्वारा दिए जाने वाले वागीश्वरी पुरस्कार-2020 की घोषणा शनिवार को की गई।
श्री दशोत्तर को यह पुरस्कार कथेतर गद्य साहित्य विधा के तहत उनके व्यंग्य संग्रह “मोरे अवगुण चित में धरो” के लिए दिया जा रहा है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार देश के महत्वपूर्ण पुरस्कारों में शामिल है। श्री दशोत्तर का व्यंग्य संग्रह देशभर में चर्चित रहा तथा इस पर महत्वपूर्ण व्यंग्य समीक्षकों ने अपनी टिप्पणी भी की है। इस संग्रह में शामिल व्यंग्य वर्तमान परिस्थितियों, सामाजिक विषमताओं पर केंद्रित हैं।
अब तक मिल चुके हैं यह सम्मान
श्री दशोत्तर इससे पूर्व भी मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी के युवा लेखन सम्मान , साहित्य अमृत व्यंग्य पुरस्कार, किताबघर प्रकाशन के आर्य स्मृति सम्मान,अम्बिका प्रसाद दिव्य पुरस्कार सहित कई सम्मानों से सम्मानित हो चुके हैं।