पीएम आवास योजना : डोसीगांव में बनाए गए ईडब्ल्यूएस आवासों में हितग्राहियों का हुआ गृह प्रवेश
🔲 विधायक चेतन्य काश्यप थे मौजूदगी
हरमुद्दा
रतलाम, 28 सितंबर। नगर निगम रतलाम द्वारा पीएम आवास योजना के अंतर्गत डोसीगांव मे निर्मित किए जा रहे ईडब्ल्यूएस आवासों में हितग्राही परिवारों द्वारा गृह प्रवेश आरंभ कर दिया गया। सोमवार को शिवशक्ति नगर के 20 परिवारों ने शहर विधायक चेतन्य काश्यप की मौजूदगी में डोसीगांव में उनको प्रदान किए गए ईडब्ल्यूएस आवासों में गृह प्रवेश किया।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर निगम द्वारा डोसीगांव में 396 आवास बनाए गए हैं। एएचपी घटक के तहत निर्मित प्रत्येक आवास की लागत 7 लाख 85 हजार रुपए है, इसमें डेढ़ लाख केंद्र अंश, डेढ़ लाख रुपए राज्य अंश, 2 लाख 85 हजार नगर निगम द्वारा तथा 2 लाख रुपए हितग्राही अंश है। हितग्राही अंश के लिए नगर निगम द्वारा बैंक से ऋण दिलवाया जा रहा है। यह उल्लेखनीय है कि हितग्राही को 20 हजार रुपए अंशदान देना है,
यह थे मौजूद
इस अवसर पर कलेक्टर गोपालचंद्र डाड, निगमायुक्त सोमनाथ झारिया, सुश्री अनीता कटारिया, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, पूर्व निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल, प्रदीप उपाध्याय, राकेश परमार, अश्विन जायसवाल, सुश्री अनीता पाहुजा, कृष्ण सोनी, राजेंद्र वर्मा, रामू डाबी, योगेश कैथवास, निगम कार्यपालन यंत्री सुरेश व्यास, सहायक यंत्री श्याम सोनी तथा हितग्राहीजन उपस्थित थे।
अपनी छत का अलग ही सुकून
अपनी छत का एक अलग ही सुकून होता है। आपके अपने घर का सपना साकार हो रहा है, इससे आपके जीवन में एक निश्चिंतता आएगी। अपने आवासीय परिसर के मेंटेनेंस के लिए रहवासी संघ भी बनाएं। रहवासी संघ आपके परिसर के मेंटेनेंस कार्य में सहभागी होगा।
🔲 चेतन्य काश्यप, शहर विधायक
अच्छे से देखभाल करें आवासों की
गृह प्रवेश करने वाले परिवार आवासों की अच्छे से साज-संभाल करें दिए। रहवासी संघ बनाएं ताकि आवासों की लंबे समय तक उचित देखभाल हो सके।
🔲 गोपालचंद्र डाड, कलेक्टर