रेल कर्मचारियों पर कुठाराघात नहीं होगा बर्दाश्त : मंडल मंत्री
🔲 वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन की 10 सदस्यों ने ली और सदस्यता
हरमुद्दा
रतलाम, 5 अक्टूबर। करोना काल में केंद्रीय सरकार व रेल मंत्रालय जिस तरह से कुठाराघात रेल कर्मचारी युवाओं पर कर रहा है, यह युवाओं को बर्दाश्त नहीं है आज युवाओं ने एकजुट होकर सदस्यता ली है। इससे युवाओं को और यूनियन को ताकत मिलेगी।
यह बात वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के मंडल मंत्री मनोहर बारठ ने कही। यूनियन प्रवक्ता अशोक तिवारी ने बताया कि सोमवार को मंडल मंत्री श्री बारठ, सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र सिंह सोलंकी, ह्रदेश पांडे, हरीश चंदवानी की मौजूदगी में 10 कर्मचारियों ने सदस्यता ली। श्री तिवारी ने बताया कि काफी समय से युवा यूनियन में जुड़ना चाह रहे थे। सभी ने आकर यूनियन को ताकत दी।
इन्होंने ली सदस्यता
सोमवार को आशीष नामदेव तुलाराम, मृगेंद् सिंह, धर्मेंद्र मीणा, जगदीश मीणा, संतोष पवार, अंतर सिंह मीणा, संदीप डागर, पिंकेश, शक्ति डागर ने सदस्यता ली।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर युवा समिति सचिव दीक्षांत पंड्या, अध्यक्ष गौरव सांगते, सुनील डागर विनोद मातोडिया, कपिल गुर्जर, हेमेंद्र शर्मा, विजय तरवाडी, रोशन खान, मुकेश नागर, दिनेश छपरी, अशोक कुशवाह, मनीष जोशी सहित तमाम युवा इस अवसर पर उपस्थित रहे