नगर निगम ने कसी कमर : अब नहीं मिलेंगे मवेशी सड़कों पर
🔲 बैठक में कलेक्टर ने निगमायुक्त को दिए निर्देश
🔲 पशु पालकों को देंगे समझाएं
🔲 फिर होगी कार्रवाई
हरमुद्दा
रतलाम 05 अक्टूबर। रतलाम शहर में आवारा पशुओं से परेशान नागरिकों को शीघ्र राहत मिलने वाली है। नगर निगम द्वारा शहर में विचरण करने वाले आवारा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भेजने की तैयारी की जा रही है।
सोमवार को समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने निर्देश दिए कि आवारा पशु शहर में दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों में से एक है, नगर निगम शीघ्र समस्या से नागरिकों को निजात देने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।
मंगलवार से अनाउंसमेंट होगा 2 दिन
बैठक में निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने बताया कि मंगलवार से 2 दिन तक शहर में अनाउंसमेंट किया जाएगा कि जो भी पशुपालक हैं अपने पशुओं को संभालकर रख ले अन्यथा उनको गौशालाओं में भेजने का कार्य तीसरे दिन से आरंभ कर दिया जाएगा। बुधवार को नगर निगम द्वारा पशुपालकों की बैठक लेकर समझाईश दी जाएगी।