गांवों में प्रत्येक घर में नल के माध्यम से सुलभ होगी जलापूर्ति : सांसद
🔲 गांवों में पेयजल पाइप लाइन कार्यों का किया भूमिपूजन
हरमुद्दा
रतलाम, 10 अक्टूबर। शनिवार को जिले के विभिन्न गांवो में पेयजल पाइप लाइन स्थापना कार्यों का भूमिपूजन क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर ने किया। सांसद श्री डामोर द्वारा अमरगढ़ में 31 लाख 49 हजार रुपए, इन्द्रावलखुर्द में 31 लाख 89 हजार रुपए, सेमलखेड़ा में 26 लाख 25 हजार रुपए लागत की पेयजल पाइप लाइन कार्यों का भूमिपूजन किया गया।
सांसद श्री डामोर ने कहा कि केंद्रीय शासन द्वारा आगामी वर्ष 2024 तक जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर में नल से जल उपलब्धता कराने का लक्ष्य है। जल जीवन मिशन के तहत स्थापित किए जाने वाले पाइप लाइन कार्यों से गांवों में प्रत्येक घर में नल के माध्यम से जलापूर्ति सुलभ हो सकेगी।
यह थे मौजूद
इस दौरान पूर्व विधायक संगीता चारेल, डॉ. विजय चारेल, डॉ. सुशील कपूर, गोविंद डामर, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी पी.के. गोगादे, आनंद व्यास आदि उपस्थित थे।