उदयपुर न्यू जलपाईगुड़ी उदयपुर पूजा स्पेशल ट्रेन 24 अक्टूबर से
हरमुद्दा
रतलाम, 21 अक्टूबर। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के चंदेरिया स्टेशन से होते हुए उदयपुर न्यू जलपाईगुड़ी उदयपुर पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 09601/09602 उदयपुर न्यू जलपाईगुड़ी उदयपुर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 09601 उदयपुर न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल एक्सप्रेस 24 अक्टूबर से 28 नवम्बर, 2020 तक उदयपुर से प्रति शनिवार को 00.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के चंदेरिया(02.45/02.50 शनिवार) होते हुए रविवार को 18.35 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09602 न्यू जलपाईगुड़ी उदयपुर स्पेशल एक्सप्रेस 26 अक्टूबर से 30 नवम्बर, 2020 तक न्यू जलपाईगुड़ी से प्रति सोमवार को 08.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के चंदेरिया (01.10/01.15 बुधवार) होते हुए बुधवार को उदयपुर पहुँचेगी।
यहां पर रहेगा ठहराव ट्रेन का
इस ट्रेन का दोनो दिशाओं में राणाप्रताप नगर, मावली जं, कपासन, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसिराबाद, अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुंड़गाँव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर, देवारिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, कटिहार एवं किशनगंज स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में दो सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, सात स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।