रेल कर्मचारियों के आंदोलन का असर : सरकार झुकी, बोनस की घोषणा, कर्मचारियों में हर्ष

🔲 दुर्गा पूजा के पूर्व प्रत्येक रेलकर्मी को 17951 मिलेंगे

हरमुद्दा
दिल्ली/रतलाम 21 अक्टूबर। ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन एवं वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन द्वारा रेल कर्मियों के लिए वर्ष 2019 – 20 के बोनस को लेकर किए जा रहे धरना आंदोलन को लेकर और 22 अक्टूबर को रेल का चक्का जाम की घोषणा को लेकर भारत सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में रेलकर्मियों एवं केंद्र सरकार के कर्मचारियों बोनस देने की घोषणा की। रतलाम मंडल पर 13 हजार 703 रेल कर्मियों को लगभग 25 करोड़ की कुल राशि का भुगतान होगा।

जानकारी देते हुए वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के मंडल प्रवक्ता अशोक तिवारी ने हरमुद्दा को बताया कि रतलाम मंडल पर 13703 रेल कर्मियों को लगभग 25 करोड़ की कुल राशि का भुगतान जो प्रति कर्मचारी ₹17951 के रूप में किया जाएगा।

संगठनों की जीत : बारठ

मंडल मंत्री मनोहर बारठ ने कहा दशहरे के पूर्व बोनस का भुगतान किया जाना है। बोनस की घोषणा होने पर न केवल रेल संगठनों में उत्साह है बल्कि रेल कर्मचारियों ने भी इसे संगठनों की जीत बताया है तथा रेलकर्मियों से यह अपील की है कि इसी प्रकार हम रेलवे में होने वाले निजीकरण एवं निगमीकरण बंद करो, न्यू पेंशन स्कीम समाप्त करो आदि मांगों को आपके इसी प्रकार सहयोग से प्राप्त करेंगे।

मिठाई खिलाई, खुशी जताई

कर्मचारियों के इस खुशी के अवसर पर नरेंद्र सिंह सोलंकी, सहायक मंडल मंत्री यातायात शाखा उपाध्यक्ष मनीष जोशी, महिला समिति सचिव रंजीता वैष्णव, लोकेंद्र व्यास, शशिकांत शर्मा ने कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर खुशी बताई। कर्मचारियों ने एकजुटता बताई है उसके लिए सहायक मंडल मंत्री श्री सोलंकी आभार माना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *