वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे "सखी" ने बचाया परिवार को बिखरने से -

“सखी” ने बचाया परिवार को बिखरने से

1 min read

🔲 महिला पति के साथ रहने के लिए काउसलिंग

🔲 वन स्टॉप सेन्टर द्वारा महिला हेल्पलाईन 181 पर की गई शिकायत का त्वरित निराकरण

हरमुद्दा
शाजापुर, 23 अक्टूबर। पति की हरकतें भी ठीक नहीं थी और ससुराल वालों से महिला परेशान थी। महिला सुलह चाहती थी तो उसने हिम्मत करके सखी वन स्टॉप सेन्टर को फोन किया। शिकायत का त्वरित निराकरणकर सखी ने परिवार को बिखरने से बचाया।

हुआ यूं कि नीता (परिवर्तित नाम) द्वारा महिला हेल्पलाईन 181 पर शिकायत की गई थी कि उसके पति ने उसे घर से बहार निकाल दिया गया हैं एवं उसके ससुर उसके साथ गाली-गलोच करते है। महिला पति के साथ रहने के लिए काउसलिंग चाहती थी। वन स्टॉप सेन्टर “सखी” की प्रशासक नेहा जायसवाल द्वारा शिकायत पर तुरन्त कार्रवाई करते हुए महिला व पति को परामर्श के लिए वन स्टॉप सेन्टर पर बुलाया गया, जहां दोनों की काउसलिंग की गई।

दूसरी लड़कियों से बात करता है पति

महिला की शिकायत थी कि पति दूसरी लड़कियों से बात करता हैं और उसके घर वाले भी उसे ससुराल से निकल जाने की धमकी देते हैं। वही पुरुष का कहना था कि उसकी पत्नी बेवजह उस पर शक करती है और घर का काम भी ठीक से नहीं करती है।

छोटी-छोटी बातों के कारण होती लड़ाई

दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों के पृथक दृष्टिकोण के कारण मतभेद थे। वन स्टॉप सेन्टर पर प्रशासक नेहा जायसवाल व केस वर्कर कविता भावसार द्वारा काउंसलिग कर साथ रहने की समझाईश दी गई। दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी गलती स्वीकार की। वह आगे से छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा न करने की बात कही। काउसलिंग के माध्यम से परिवार को बिखरने से बचाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed