कालूखेड़ा, जावरा, पिपलौदा क्षेत्रों का दौरा कर जायजा लिया कलेक्टर व एसपी ने

हरमुद्दा डॉट कॉम
रतलाम 12 मार्च।लोकसभा निर्वाचन 2019 की आदर्श आचरण संहिता के प्रभावशील होते ही कलेक्टर रुचिका चौहान तथा पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों का लगातार भ्रमण किया जा रहा है।आदर्श आचरण संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु मैदानी अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है। साथ ही सीमावर्ती चेकपोस्टों का निरीक्षण कर रहे हैं।
इस सिलसिले में मंगलवार को दोनों अधिकारियों ने जिले के कालूखेड़ा, बड़ावदा, जावरा, पिपलौदा का भ्रमण कर संपत्ति विरूपण के संबंध में की जा रही कार्रवाई का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम जावरा एमएल आर्य, जावरा एसडीओपी द्वय अगम जैन, श्री माले, सीईओ जनपद पिपलौदा सुश्री अल्फिया खान तथा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर, एसपी द्वारा चुनाव के मद्देनजर पिपलौदा तथा सुखेड़ा चेक पोस्टोंं का निरीक्षण भी किया गया। राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की सीमा से लगी हुई इन चेक पोस्टों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है। ड्रॉपगेट बैरीकेट्स लगाए जा चुके हैं। विद्युत व्यवस्था भी की जा चुकी है। चुनाव के दौरान इन सीमावर्ती चेक पोस्टों पर मुस्तैदी से कार्य करने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया। खास तौर पर असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर कड़ी नजर रखने, शराब तस्करी पर निगरानी रखने के लिए निर्देशित किया गया। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कालूखेड़ा के नवोदय विद्यालय में भी पहुंचकर निरीक्षण किया, उन्होंने विद्यार्थियों तथा स्टाफ से चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed