ईशप्रेम बस्ती में रह रहे व्यक्तियों को किए कम्बल वितरित

हरमुद्दा

रतलाम, 5 नवंबर। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव साबिर अहमद खान एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री पूनम तिवारी, सुपीरियर सिस्टर वीवा, सिस्टर मैलिंडा द्वारा ईश प्रेम बस्ती, रतलाम में नालसा (गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाएं) योजना, 2015 के अंतर्गत जिला प्राधिकरण द्वारा ईश प्रेम बस्ती में रह रहे व्यक्तियों को कम्बल वितरित किए गए।

श्री खान ने कहा कि ईश प्रेम बस्ती में रह रहे मानसिक रूप से पीड़ित असहाय व्यक्तियों को विधिक जागरूकता शिविर में निःशुल्क कानूनी सहायता दी जाती है। उनके विधिक अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया गया तथा उनकी समस्याएं पूछी।

समस्या के निवारण के किए जाएंगे प्रयास

सुश्री तिवारी ने बताया गया कि ईशप्रेम बस्ती में निवासरत व्यक्तियों को यदि किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो उसके निराकरण हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। ईशप्रेम बस्ती में नियमित रूप से शासकीय चिकित्सालय के चिकित्सकगण एवं निजी चिकित्सकगण अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

यह थे मौजूद

कार्यक्रम में पैरालीगल वालेंटियर विजय शर्मा एवं अभिषेक व्यास, सीमा अग्निहोत्री, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित थे। नोवल कोरोना वायरस कोविद-19 महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *