जननायक बिरसा मुंडा का जीवन हमें देश के लिए समर्पण की देता है प्रेरणा : विधायक दिलीप मकवाना

🔲 जननायक श्री बिरसा मुंडा के जन्म दिवस पर हुआ कार्यक्रम

हरमुद्दा
रतलाम, 15 नवंबर। जननायक श्री बिरसा मुंडा के जन्मदिवस के अवसर पर रतलाम मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने कहा जननायक श्री बिरसा मुंडा के जीवन से प्रेरणा लेने, उनके आदर्शों को जीवन में उतारने की बात कही।

स्थानीय गुलाब चक्कर में आयोजित कार्यक्रम में रतलाम ग्रामीण विधायक श्री मकवाना ने अपने संबोधन में कहा कि श्री बिरसा मुंडा जैसे आजादी के नायकों के त्याग एवं बलिदान के कारण ही आज हम अच्छा जीवन जी रहे हैं। श्री बिरसा मुंडा ने जीवन के संघर्षों से लड़ने की प्रेरणा दी है, वही देश प्रेम-राष्ट्र प्रेम का अद्भुत उदाहरण भी प्रस्तुत किया है। जनसेवा का जज्बा रखने के लिए भी हम सब को प्रेरित किया है। जननायक श्री बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों के विरुद्ध आजादी की लड़ाई में आमजन को एकजुट किया उनमें संघर्ष का भाव उत्पन्न किया। देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जो सदैव स्मरणीय हैं। श्री मकवाना ने देश की आजादी की लड़ाई शामिल नायकों के बलिदानी जीवन को आमजन के सामने लाने और उनकी स्मृति में आयोजित कार्यक्रमों के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की पहल तथा प्रयासों को सराहनीय और महत्वपूर्ण बताया। इसके पूर्व अपर कलेक्टर जमुना भिड़े ने जननायक श्री बिरसा मुंडा के जीवन पर प्रकाश डाला।

IMG_20201115_183743

कार्यक्रम का शुभारंभ जननायक श्री बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर ने किया। आभार जिला पंचायत की अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी निशीबालासिंह ने माना।

IMG_20201115_183731
इस अवसर पर इस दौरन सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विनीता लोढा, तहसीलदार रतलाम शहर प्रेमशंकर पटेल, सहायक संचालक महिला बाल विकास रविंद्र मिश्रा, जिला पंचायत परियोजना अधिकारी सुजीत मालवीय, कलेक्ट्रेट अधीक्षक रमाकांत उपाध्याय आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *