पुलिस की दबिश : देशी-विदेशी शराब के क्वाटर जप्त, 7 लोगों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज
हरमुद्दा
पिपलौदा/रतलाम, 17 नवंबर। पिपलौदा थाना क्षेत्र के विभिन्न्न अलग अलग ग्रामो मे पुलिस ने दबिश देकर करीब 304 देशी तथा विदेशी शराब के क्वाटर जप्त कर 7लोगो के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
थाना प्रभारी आईपीएस विनोद कुमार मीणा ने हरमुद्दा को बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के अलग अलग गाँवो में दबिश देकर 20 हजार 100 रुपए कीमत की अवैध देशी विदेशी शराब के 304 क्वाटर जप्त कर 7 लोगो के विरुद्ध 34/1 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। थाना प्रभारी आईपीएस मीणा ने क्षेत्र में बढ़ते अपराधो तथा विवादो का मुख्य कारण शराब को बताते हुए शराब को सामाजिक बुराई बताया तथा आमजनो से शराब का सेवन नहीं करने की अपील की है।
इन गाँवो में इन लोगों पर हुई कार्रवाई
पुलिस ने थाना क्षेत्र ग्राम नांदलेटा में दबिश देकर अशोक पिता बिहारीलाल के कब्जे से 69 देशी क्वाटर 1 बियर, श्यामलाल पिता बिहारीलाल से 73 देशी प्लेन, 14 बियर, 2 क्वाटर आईबी,ग्राम आम्बा के सुभाष पिता बंशीलाल से 18 देशी मसाला, ग्राम खेरदा जिला प्रतापगढ़ के कानागिरी पिता भेरुगिरी और चाँदाखेड़ी जिला मन्दसौर निवासी भृमसिह पिता भोमसिंह से 25 देशी मसाला, 50 देशी प्लेन, 12 बियर तथा मोटरसाइकिल जप्त की है।वही ग्राम हतनारा के मुकेश मांगीलाल से 18 देशी प्लेन तथा मिट्ठू सिह पिता बसन्तसिंह निवासी हतनारा से 22 देशी प्लेन अवैध शराब जब्त किए है।