मेगा ब्लॉक के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित

हरमुद्दा
रतलाम। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के कानसुधी-चंचेलाव मध्य समपार फाटक क्रमांक 08 पर एलएचएस निर्माण कार्य के कारण 13 मार्च को 12.35 से 17.35 बजे तक 05 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया। इस कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ है। गाड़ी
गाड़ी संख्या 69189 आनंद दाहोद मेमू गोधरा दाहोद के मध्य निरस्त।
गाड़ी संख्या 69118 दाहोद वडोदरा मेमू दाहोद गोधरा के मध्य निरस्त। गाड़ी संख्या 69117 वडोदरा दाहोद मेमू गोधरा दाहोद के मध्य निरस्त। गाड़ी संख्या 69181 दाहोद रतलाम, 69183 रतलाम नागदा एवं 69185 नागदा उज्जैन मेमू निरस्त रही।

चित्तौड़गढ़-शंभूपुरा के मध्य
कुछ गाड़ियां निरस्त
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़-शंभूपुरा के मध्य दोहरीकरण कार्य किये जाने के कारण मंडल के कुछ गाड़ियों को निरस्त किया गया है। मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि चित्तौड़गढ-शंभूपुरा के मध्य दोहरीकरण का कार्य प्रगति पर है। इस हेतु गाड़ियों को निरस्त/शॉर्ट टर्मिनेट किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 59605/59606 चित्तौड़गढ़-उदयपुर-चित्तौड़गढ़ पैसेंजर, 15 मार्च 19 से 17 मार्च 19 तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 59833 कोटा मंदसौर पैसेंजर, 14 मार्च 19 से 16 मार्च 19 तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 59835 मंदसौर- उदयपुर पैसेंजर, 15 मार्च 19 से 17 मार्च 19 तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 59811 रतलाम-आगरा फोर्ट पैसेंजर, रतलाम से 14 मार्च 19 से 17 मार्च 19 तक रतलाम से चलने वाली, कोटा से जमुना ब्रिज तक चलेगी तथा कोटा से रतलाम के मध्य निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 29019/29020 मेरठ कैंट-मंदसौर-मेरठ कैंट 15 मार्च 19 से 17 मार्च 19 तक चंदेरिया स्टेशन पर ही शॉर्ट टर्मिनेट होगी। गाड़ी संख्या 79301/79302 रतलाम भीलवाड़ा रतलाम डेमू दिनांक 15 मार्च 19 से 17 मार्च 19 तक निम्बाहेड़ा स्टेशन पर ही शॉर्ट टर्मिनेट होगी। गाड़ी संख्या 79303/79304 रतलाम चित्तौड़गढ़ रतलाम डेमू 14 मार्च 19 से 17 मार्च 19 तक नीमच स्टेशन पर ही शार्ट टर्मिनेट होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *