आचार संहिता: पहला प्रकरण 5 लाख जब्त, कोषालय में कराई राशि जमा
हरमुद्दा
आलोट/रतलाम। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आचार संहिता के तहत वाहनों के निरीक्षण में गुरुवार को 5 लाख रुपए मिले हैं।
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान व एसपी गौरव तिवारी के सख्त निर्देश पर पुलिस द्वारा सघनता से वाहनों का निरीक्षण के परिणाम है कि आलोट में नागेश्वर मार्ग की चेकिंग पोस्ट पर टवेरा गाड़ी एमपी 43 बीड़ी 3151 से 5 लाख रुपए मिले। एसएसटी एव एसएसटी के संयुक्त दल ने गोकुल पिता मान सिंह राजपूत एवं अजय पिता वर्धमान जैन निवासी नागेश्वर उन्हेल जिला झालावाड़ से 5 लाख रुपए बरामद कर कार्रवाई की गई। पुलिस को तलाशी के दौरान सही जानकारी नहीं दे पाए। चेकिंग के दौरान ही कलेक्टर व एसपी व एसडीएम चंद्र सिंह सोलंकी भी आ गए। उन्होंने प्रकरण दर्ज कर राशि को उप कोषालय आलोट में जमा कराई। इसकी जानकारी जिला नोडल अधिकारी मानक प्रचालन प्रक्रिया एवं नकदी रिलीज समिति रतलाम को भेजी गई है।