जिले से लगी चेकपोस्ट का कलेक्टर एवं एसपी ने किया निरीक्षण
हरमुद्दा
रतलाम 14 मार्च। लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत जिले से लगी अंतरराज्यीय एवं अंतर जिला सीमाओं की चेकपोस्टों पर सतत् निगरानी की जाए एवं यहां से गुजरने वाले समस्त वाहनों की सघन चेकिंग की जाए। यह निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान ने आलोट विधानसभा क्षेत्र में स्थापित चेक पोस्ट का निरीक्षण करते हुए यहां तैनात अमले को दिए। जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी भी इस दौरान साथ थे।
आलोट विधानसभा क्षेत्र में राजस्थान के झालावाड़ जिले से लगी अंतरराज्यीय चेकपोस्ट एवं ताल क्षेत्र में स्थापित अंतर जिला चेकपोस्ट का निरीक्षण कर यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इन चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। कैमरों के माध्यम से 24 घण्टे निगरानी की जा रही है। कलेक्टर ने यहां नियोजित अमले को निर्देश दिए कि वाहनों एवं यहां से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रखते हुए निगरानी की जाए। किसी भी तरह की संदेह की स्थिति में वरिष्ठ अधिकारी को सूचित करें। उन्होंने इस दौरान आलोट विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आलोट एवं ताल नगरीय क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्र में संपत्ति विरूपण के तहत की गई कार्यवाही का भी अवलोकन किया। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि शासकीय संपत्ति पर लगे बैनर, होर्डिंग, झण्डे एवं दीवार लेखन को तत्काल मिटाया जाए तथा बिना भवन मालिक की अनुमति के कहीं भी राजनैतिक दलों के प्रतीक चिन्ह नहीं लगे यह सुनिश्चित किया जाए।
’’मेरा वोट मेरा अधिकार’’- प्रथम बार वोट करने वाले लडकों से की गई वोट की अपील
लोकसभा निवार्चन 2019 में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले जिले के नए युवा मतदाताओं से मताधिकार की अपील कर उन्हें मताधिकार के प्रयोग एवं महत्व से अवगत कराया गया। जिले में लोकसभा निर्वाचन के तहत स्वीप अभियान की गतिविधियों के तहत उक्त अपील की गई। जिले के रतलाम शहर, रतलाम ग्रामीण, सैलाना, जावरा एवं आलोट क्षेत्र में महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं शिक्षा विभाग के दलों ने ग्रामीणों के माध्यम से उक्त अपील करते हुए युवा मतदाता को मताधिकार के महत्व से परिचित कराया। इस दौरान युवा मतदाताओं में पहली बार मतदान करने को लेकर काफी उत्साह देखा गया।